ETV Bharat / state

जीवीके टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना, कार की टक्कर से 10 लोग घायल - सड़क हादसा

अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर चालक की गफलत के कारण एक्सीलेटर पर पांव गिरने कार वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

road accident on gvk toll plaza
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:55 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). जाको राखे साईयां मार सके ना कोय. यह कहावत अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर जीवीके टोल प्लाजा पर सार्थक नजर आई. दरअसल सोमवार को टोल प्लाजा पर बूथ पर फंसी गाड़ी को निकालने के लिए टोलकर्मी मशक्कत कर रहे थे. उस दौरान गफलत में चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई. हादसे में लोगों को चोटें आई है. जिनका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जीवीके टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना

इसे भी पढ़ें- जज के सजा सुनाते ही छेड़छाड़ के दोषी ने कोर्ट में खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

दरअसल, अजमेर से जयपुर जा रहा परिवार टोल टैक्स चुकाने के लिए जीवीके टोल प्लाजा पर रुका. इस दौरान चालक से कुछ रुपए गाड़ी में नीचे गिर गए. उस दौरान चालक रुपए उठाने की कोशिश की. तभी ड्राइवर का पैर गफलत में एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से आगे मौजूद लोगों पर चढ़ गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. इसके बाद घायलों को जीवीके एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ सहित मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन अस्पताल पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली. वहीं शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया.

किशनगढ़ (अजमेर). जाको राखे साईयां मार सके ना कोय. यह कहावत अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर जीवीके टोल प्लाजा पर सार्थक नजर आई. दरअसल सोमवार को टोल प्लाजा पर बूथ पर फंसी गाड़ी को निकालने के लिए टोलकर्मी मशक्कत कर रहे थे. उस दौरान गफलत में चालक का पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई. हादसे में लोगों को चोटें आई है. जिनका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जीवीके टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना

इसे भी पढ़ें- जज के सजा सुनाते ही छेड़छाड़ के दोषी ने कोर्ट में खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

दरअसल, अजमेर से जयपुर जा रहा परिवार टोल टैक्स चुकाने के लिए जीवीके टोल प्लाजा पर रुका. इस दौरान चालक से कुछ रुपए गाड़ी में नीचे गिर गए. उस दौरान चालक रुपए उठाने की कोशिश की. तभी ड्राइवर का पैर गफलत में एक्सीलेटर पर पड़ गया और कार तेजी से आगे मौजूद लोगों पर चढ़ गई. अचानक हुए इस घटनाक्रम से टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. इसके बाद घायलों को जीवीके एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर उपखण्ड अधिकारी श्यामा राठौड़ सहित मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन अस्पताल पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली. वहीं शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया.

Intro:जाको राखे साइया मार सके ना कोय यह कहावत जीवीके टोल पे हुई दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज के बाद सार्थक नजर आ रही है । वही दुर्घटना से देर भली यह कहावत एक बार फिर सच होती दिखी मामला किशनगढ़ के जीवीके टोल प्लाजा का है ।जहां पर अजमेर से जयपुर जा रहा परिवार टोल टैक्स चुकाने के लिए जीवीके टोल प्लाजा पर रुका इस दरमियान कुछ पैसे नीचे गिर गए। जिसको उठाने की वजह गाड़ी में बैठे बैठे उतारना परिवार को महंगा पड़ गया। पैसे उठाने की चक्कर में ड्राइवर का पांव एक्सीलेटर पड़ गया। जिसके चलते गाड़ी टोल बूथ पर जाकर फ़स गई। मामला यहां से बिगड़ा टोल कर्मी टोल बूथ पर बसी गाड़ियों को निकालने में मशक्कत कर रहे थे ।इसी दरमियां हड़कंप की वजह से गाड़ी बेक जाकर वापस स्पीड से मौजूद लोगों पर चढ़ गई ।अचानक हुये इस घटनाक्रम के बाद टोल टैक्स पर हड़कंप मच गया। जीवीके एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। सूचना उपखण्ड़ अधिकारी श्यामा राठौड़ जीवीके के शैलेन्द्र सहित मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन अस्पताल पहुँचे। ओर घटनाक्रम की जानकारी ली। वही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया। घायलों में महिला पुरुष भी शामिल है घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है।


नोट
विज्वल में सीसीटीवी फुटेज भी है
बाईट 01 सेलेश जीवीके टोल मैनेजर
बाईट 02 सयोजि राम हेड कांस्टेबल किशनगढ़ थाना पुलिस Body:किशनगढ़ विमल गौड़ Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.