ETV Bharat / state

आरबीएसई की परीक्षाएं सम्पन्न, सवा करोड़ कॉपियों का होगा मूल्यांकन...मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है परिणाम - rajasthan hindi news

आरबीएसई की परीक्षाएं गुरुवार को संपन्न हो गो गईं हैं. अब करीब सवा करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. मई के पहले पखवाड़े में परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है.

आरबीएसई की परीक्षाएं सम्पन्न
आरबीएसई की परीक्षाएं सम्पन्न
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:06 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाएं गुरुवार 13 अप्रैल को संपन्न हो गई है. बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 23 संग्रहण केंद्र बनाए हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इन परीक्षार्थियों की करीब सवा करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. सूत्रों की माने तो मई माह के पहले पखवाड़े में सीनियर सेकेंडरी के विज्ञान विषय का परिणाम आने की संभावना है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा बुधवार 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी. इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. परीक्षा के लिए राज्य के 33 जिलों में 6 हजार 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बोर्ड के प्रशासक और अजमेर संभाग आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि बोर्ड के केंद्रीय कंट्रोल रूम को राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना परीक्षा के दौरान नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शिता और शुचिता से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों का शिक्षा अधिकारियों की ओर से सघन निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई. इस कारण नकल और अनुचित साधनों के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण रहा.

पढ़ें. Rajasthan 10th Board Exam: 10 वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें दिक्कत होने पर कहां करें शिकायत...पूर्व CM ने दी शुभकामनाएं

30 हजार से अधिक शिक्षक करेंगे मूल्यांकन
मेहरा ने बताया कि बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता अब परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. बोर्ड ने 30 हजार से भी अधिक शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दायित्व सौंपा है. केंद्रीय मूल्यांकन का दायरा बढ़ाते हुए इस वर्ष राज्य में 23 जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय मूल्यांकन व्यवस्था भी की गई है. राज्य के अधिकांश विद्यालयों ने अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के सत्रांक ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं. जिन विद्यालयों ने अब तक अपने स्कूलोंं के सत्रांक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए हैं उन्हें तत्काल विलंब शुल्क के साथ सत्रांक भेजने के लिए निर्देशित किया गया है. बोर्ड की ओर से जिन परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी दी गई है यदि वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को विभागीय कार्रवाई की बोर्ड की ओर से अनुशंसा की जाएगी.

पढ़ें. RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...

मई माह के पहले पखवाड़े से आने लगेंगे परीक्षा परिणाम
बोर्ड ने इस बार प्रत्येक परीक्षा के बाद सभी केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण केंद्र मंगवाने की व्यवस्था की थी. साथ ही प्रत्येक संग्रहण केंद्र से यह उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर लाई गईं. यहां उत्तर पुस्तिकाओं को रिपैक किया गया. प्रत्येक उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पर कोडिंग की गई और उन्हें वापस अलग-अलग जिलों में मूल्यांकन के लिए संग्रहण केंद्र पर भेजा गया. शिक्षक संग्रहण केंद्रों में मूल्यांकन करेंगे. वहीं घर पर भी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन (मार्क्स) ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के मार्क्स को बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षक अपलोड करेंगे. इसके उपरांत शिक्षक उत्तर पुस्तिका को उसी संग्रहण केंद्र में जमा करवाएंगे जहां से उन्होंने उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए ली हैं. माना जा रहा है कि मूल्यांकन कार्य में पूर्ण होने के उपरांत मई के पहले पखवाड़े में बोर्ड परिणाम जारी करेगा. हमेशा की तरह बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के विज्ञान विषय का परिणाम पहले जारी करेगा.

किसमे कितने परीक्षार्थी पंजीकृत
इस वर्ष सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478, सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी पंजीकृत है. इनमें सीनियर सेकेंडरी में कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 एवं प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाएं गुरुवार 13 अप्रैल को संपन्न हो गई है. बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 23 संग्रहण केंद्र बनाए हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इन परीक्षार्थियों की करीब सवा करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. सूत्रों की माने तो मई माह के पहले पखवाड़े में सीनियर सेकेंडरी के विज्ञान विषय का परिणाम आने की संभावना है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा बुधवार 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी. इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. परीक्षा के लिए राज्य के 33 जिलों में 6 हजार 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बोर्ड के प्रशासक और अजमेर संभाग आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि बोर्ड के केंद्रीय कंट्रोल रूम को राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना परीक्षा के दौरान नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शिता और शुचिता से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों का शिक्षा अधिकारियों की ओर से सघन निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई. इस कारण नकल और अनुचित साधनों के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण रहा.

पढ़ें. Rajasthan 10th Board Exam: 10 वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें दिक्कत होने पर कहां करें शिकायत...पूर्व CM ने दी शुभकामनाएं

30 हजार से अधिक शिक्षक करेंगे मूल्यांकन
मेहरा ने बताया कि बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता अब परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. बोर्ड ने 30 हजार से भी अधिक शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दायित्व सौंपा है. केंद्रीय मूल्यांकन का दायरा बढ़ाते हुए इस वर्ष राज्य में 23 जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय मूल्यांकन व्यवस्था भी की गई है. राज्य के अधिकांश विद्यालयों ने अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के सत्रांक ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं. जिन विद्यालयों ने अब तक अपने स्कूलोंं के सत्रांक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए हैं उन्हें तत्काल विलंब शुल्क के साथ सत्रांक भेजने के लिए निर्देशित किया गया है. बोर्ड की ओर से जिन परीक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी दी गई है यदि वह अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को विभागीय कार्रवाई की बोर्ड की ओर से अनुशंसा की जाएगी.

पढ़ें. RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...

मई माह के पहले पखवाड़े से आने लगेंगे परीक्षा परिणाम
बोर्ड ने इस बार प्रत्येक परीक्षा के बाद सभी केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण केंद्र मंगवाने की व्यवस्था की थी. साथ ही प्रत्येक संग्रहण केंद्र से यह उत्तर पुस्तिकाएं अजमेर लाई गईं. यहां उत्तर पुस्तिकाओं को रिपैक किया गया. प्रत्येक उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पर कोडिंग की गई और उन्हें वापस अलग-अलग जिलों में मूल्यांकन के लिए संग्रहण केंद्र पर भेजा गया. शिक्षक संग्रहण केंद्रों में मूल्यांकन करेंगे. वहीं घर पर भी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन (मार्क्स) ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के मार्क्स को बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षक अपलोड करेंगे. इसके उपरांत शिक्षक उत्तर पुस्तिका को उसी संग्रहण केंद्र में जमा करवाएंगे जहां से उन्होंने उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए ली हैं. माना जा रहा है कि मूल्यांकन कार्य में पूर्ण होने के उपरांत मई के पहले पखवाड़े में बोर्ड परिणाम जारी करेगा. हमेशा की तरह बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के विज्ञान विषय का परिणाम पहले जारी करेगा.

किसमे कितने परीक्षार्थी पंजीकृत
इस वर्ष सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478, सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी पंजीकृत है. इनमें सीनियर सेकेंडरी में कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 एवं प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.