अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) आज 1 अक्टूबर को होने जा रही है. आयोग ने परीक्षा तैयारी को लेकर अंतिम रूप दे दिया है. परीक्षा राज्य के कुल 46 जिलों में 865 राजकीय और 1293 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.
आयोग के मुताबिक समस्त परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजामत किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का जाब्ता रहेगा. वहीं, वीक्षक भी तैनात रहेंगे. प्रत्येक अभ्यर्थी की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जब्ता और वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. परीक्षा केंद्र के आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की निगरानी रहेगी.
पढ़ें: RAS Pre exam 2023 के अभ्यर्थियों के लिए आयोग की एडवाइजरी, भ्रामक सूचना पर नहीं करें विश्वास
उन्होंने बताया कि परीक्षा में अनुचित कृत्य में लिप्त पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अधयुपाय) अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए के जुर्माने से दंडित कर और चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है. मेहता बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं. अभ्यर्थी यथाशीघ्र समय अंतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें.
60 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र : आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा प्रवेश दिया जाएगा. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा.
पढ़ें: RPSC : आरएएस प्री परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र जारी, 1 अक्टूबर को होगी परीक्षा
46 जिलों में 2158 परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा: आयोग के मुताबिक अजमेर में 104, अलवर में 79, अनूपगढ़ में 10, बालोतरा में 32, बांसवाड़ा में 42, बांरा में 34, बाड़मेर में 42, ब्यावर में 26, भरतपुर में 84, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 59, बूंदी में 37, चित्तौड़गढ़ में 23, चूरू में 54, दौसा में 38, डीग में 23, धौलपुर में 20, डीडवाना कुचामन में 52, दूदू में 9, डूंगरपुर में 34, गंगापुर सिटी में 44, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 254, जैसलमेर में 23, जालौर में 49, झालावाड़ में 27, झुंझुनू में 87, जोधपुर में 100, करौली में 34, केकड़ी में 17, खैरथल तिजारा में 19, कोटा में 71, कोटपूतली बहरोड में 36, नागौर में 33, नीमकाथाना 29, पाली 40, प्रतापगढ़ 23, राजसमंद 17, सलूंबर 18, सवाई माधोपुर 43, शाहपुर 19, सीकर 76, सिरोही 26, श्री गंगानगर 41, टोंक 26 और उदयपुर में 118 केंद्र बनाए गए हैं.