नसीराबाद (अजमेर). स्थानीय डाक बंगले में राजपूत समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मौजूद लोगों ने भंवर सिंह पलाड़ा और जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा को भाजपा से निष्कासन का विरोध किया है. बता दें कि जिले के शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई करते हुए पलाड़ा को भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसका विरोध करते हुए समाज के लोगों ने पलाड़ा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.
बैठक में आसपास के सभी गांवों से राजपूत इकट्ठा हुए हैं, जिनमें गोविंदगढ़ से सरपंच जगपाल सिंह, झड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड़, देराठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़, गड्डी अर्जुनपुरा सरपंच दुर्गेंद्र सिंह सहित नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य वीर सिंह जी पिचोलिया, गोविंद सिंह दांतड़ा और सुरेंद्र सिंह जी तिलाना एवं विजय सिंह जी गड्डी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- दहेज के लिए डायन बताकर बहू को बनाया बंधक...दो दिन बाद पुलिस ने कराया मुक्त, अब पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
साथ ही बैठक में महावीर सिंह जी लवेरा, प्रताप सिंह जी मंडियानी, शंकर सिंह जी बेवजा, रघुनाथ सिंह जी बुबनिया, नाथू सिंह जी पिचोलिया, रघुवीर सिंह जी दांतड़ा, गंगा सिंह जी सूरजकुंड, राम सिंह जी लोहरवाड़ा, जय सिंह जी नुरियावास, रामपाल सिंह रावत, दिनेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे.