ETV Bharat / state

नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार : आज मैं, मेरा परिवार और कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी

आज प्रदेश में बिपरजॉय का दस्तक है तो वहीं अजमेर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष स्वयं ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देंगी. उनके खिलाफ गुरूवार को विकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था.

पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर
पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:43 AM IST

नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार

अजमेर. पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आज शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं ऐसे झूठे मुकदमों से वह डरने वाली नहीं है. साथ ही उन्होंने ऐलान कर कहा कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कितने अधिकारियों से उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाएंगे. बातचीत में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महती योजना है. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर तीन तहसीलों में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगा हीरा शिविर में अगर खुद अपने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के बीच रहती हैं और लोगों को शिविर में महंगाई राहत के तहत 9 योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करती हूं.

मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर मैं उनके कमरे से बाहर निकली थी तब मेरे पास दोहराई गांव से देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष का फोन आया कि महंगाई राहत कैंप में अधिकारी नहीं आए हैं, जबकि लोग यहां इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी महंगाई राहत कैंप में नहीं आए तो कैंप का लोग बहिष्कार करेंगे. मैं महंगाई राहत शिविर पहुंची और वहीं से विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान को फोन लगाया तब चौहान ने बताया कि वह अजमेर रीट कार्यालय में आयोजित गांधी दर्शन समिति में है और उन्होंने मुझे यही आकर बात करने के लिए कहा.

जब मैं रीट कार्यालय पहुंची तो मीटिंग हॉल में मैं नहीं गई बल्कि बाहर ही एसडीएम और विकास अधिकारी से बातचीत हुई. मैंने महंगाई राहत कैंप में नहीं आने का अधिकारियों को उलाहना दिया. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने बताया कि रीट कार्यालय पहुंचने तक मुझे नहीं पता था कि मीटिंग किसलिए हो रही है. पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक होने के बावजूद अजमेर ग्रामीण क्षेत्र जो कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है उसमें मुझे और कॉन्ग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया. चंद लोग ही बैठक में मौजूद थे और बैठक की खानापूर्ति कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार बाहर ही मिल गए थे मैं उस हॉल में भी नहीं गई जहां इनकी मीटिंग चल रही थी.

पढ़ें पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर समेत 20 के खिलाफ केस दर्ज, गांधी दर्शन समिति की बैठक में हंगामा करने का है आरोप

तहसीलदार और एसडीएम से मेरी बात जरूर हुई उनके अलावा मेरी किसी से बात नहीं हुई. मैंने अधिकारियों को उलाहना दिया कि महंगाई राहत शिविर आपने लगाया है और आप यहां बैठे हो. ऐसा था तो महंगाई राहत शिविर की तिथि आगे बढ़ा देनी चाहिए थी. अधिकारियों से यह भी नहीं पूछे कि महंगाई राहत कैंप में आप क्यों नहीं आए. मैं जनप्रतिनिधि हूं और यह पूछना मेरा काम है. पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं महंगाई राहत शिविर में जाऊं और लोगों की मदद करुं.

विकास अधिकारी की शिकायत पहले भी की गई थी : पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में पहले लगे विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान की शिकायत पहले भी सीएम अशोक गहलोत की गई थी. शिकायत पर विकास अधिकारी को हटा भी दिया गया था. धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विकास अधिकारी को दोबारा ले आए. मैंने मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के कहने पर उसे लगाया गया है यह नहीं जाएगा. उसी बात की खुन्नस ही विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने मुकदमा दर्ज करवाकर निकाली है.

राठौड़ कितनों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे मुकदमा : पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कितने अधिकारियों से मिलकर कितने लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पुष्कर में नगर पालिका ईओ से पुष्कर नगरपालिका के कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए. उसके बाद अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के पुत्र शक्ति सिंह रलावता और उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि अब मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उस दिन घटना की फोटो और वीडियो सभी देख लें. हॉट टॉक के अलावा और कोई दूसरी बात हुई ही नहीं. मुझ पर डकैती की धाराएं लगाई गई है क्या मैं डकैत हूं. मैं कांग्रेस की एक सच्ची कार्यकर्ता हूं. मैंने अजमेर में जन्म लिया है और अजमेर से ही राजनीति करती हूं. मैंने पूरा जीवन अजमेर को दिया है. मैं इनके कहने से पीछे हटने वाली नहीं हूं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो एक बार नहीं 10 बार अधिकारियों को कहूंगी.

बीजेपी के लोगों से राठौड़ ने गिरफ्तारी की उठवाई मांग : उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी के पक्ष में कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कौन गया और उनसे मांग की कि नसीम अख्तर को गिरफ्तार करो. यह सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सुबह ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी को फोन करके कह दिया था कि मैं मेरे परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ कल गिरफ्तारी देंगे. बीजेपी से जिला परिषद मेंबर महेंद्र सिंह मझेवला बीजेपी सदस्यता अभियान के संयोजक भी हैं. साथ ही ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र राठौड़ का भाई, शक्ति सिंह राठौड़ भी थे. सभी को पता है कि बीजेपी के सरपंच और जिला परिषद के मेंबर मेरे खिलाफ ज्ञापन दे रहे हैं. इन सब को धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने भेजा था. राठौड़ के दबाव में ही मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन के लोगों पर इसी तरह से मुकदमे दर्ज होते रहे हैं. अब ये लोग हमारी गिरफ्तारी की क्या मांग कर रहे हैं हम तो खुद गिरफ्तारी देने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. जिसकी दुकान में सामान नहीं है वह डरे. मेरे क्षेत्र में मैं 36 कोम के साथ खड़ी रहती हूं. उनके दुख दर्द में शामिल रहती हूं. झूठ ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है. राठौड़ कितने अधिकारियों को प्रेशर में लेकर मुकदमे दर्ज करवाओगे. मेरे मुकदमे में संगीन धाराएं लगी है कुछ कमी पड़े तो और जोड़ देना. साथ ही ऐलान किया की कार्यकर्ताओं के साथ कल गिरफ्तारी देंगे.

कांग्रेस में पुष्कर और अजमेर उत्तर में वर्चस्व की जंग : आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के पुष्कर और अजमेर उत्तर में सक्रिय होने के साथ ही क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई भी बढ़ गई है. सब जानते हैं कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ मुख्यमंत्री के करीबी हैं ऐसे में प्रशासन और मंत्री उन्हें ज्यादा तवज्जो देते हैं. हालांकि दोनों ही जगह पर राजनीति धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की अभी नई है. राठौड़ ने पहले पुष्कर में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में राठौड़ ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन पुष्कर से पूर्व विधायक और पीसीसी में उपाध्यक्ष नसीम अख्तर से उन्हें चुनौती मिलती रही. कई मुद्दों पर राठौड़ और नसीम अख्तर गुट के बीच टकराव की स्थिति भी बनी. उसके बाद राठौड़ अजमेर उत्तर में भी दिलचस्पी लेने लगे तो यहां गत वर्ष कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता और उनके गुट में बेचैनी बढ़ने लगी. कुछ दिनों पहले ही रलावता और राठौड़ गुट के बीच हाथापाई हुई. ऐसे में राठौड़ की पुष्कर में नसीम अख्तर और अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता के बीच अदावत बढ़ने लगी है.

नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार

अजमेर. पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आज शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं ऐसे झूठे मुकदमों से वह डरने वाली नहीं है. साथ ही उन्होंने ऐलान कर कहा कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कितने अधिकारियों से उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाएंगे. बातचीत में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महती योजना है. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर तीन तहसीलों में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगा हीरा शिविर में अगर खुद अपने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के बीच रहती हैं और लोगों को शिविर में महंगाई राहत के तहत 9 योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करती हूं.

मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर मैं उनके कमरे से बाहर निकली थी तब मेरे पास दोहराई गांव से देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष का फोन आया कि महंगाई राहत कैंप में अधिकारी नहीं आए हैं, जबकि लोग यहां इंतजार कर रहे हैं. अधिकारी महंगाई राहत कैंप में नहीं आए तो कैंप का लोग बहिष्कार करेंगे. मैं महंगाई राहत शिविर पहुंची और वहीं से विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान को फोन लगाया तब चौहान ने बताया कि वह अजमेर रीट कार्यालय में आयोजित गांधी दर्शन समिति में है और उन्होंने मुझे यही आकर बात करने के लिए कहा.

जब मैं रीट कार्यालय पहुंची तो मीटिंग हॉल में मैं नहीं गई बल्कि बाहर ही एसडीएम और विकास अधिकारी से बातचीत हुई. मैंने महंगाई राहत कैंप में नहीं आने का अधिकारियों को उलाहना दिया. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने बताया कि रीट कार्यालय पहुंचने तक मुझे नहीं पता था कि मीटिंग किसलिए हो रही है. पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक होने के बावजूद अजमेर ग्रामीण क्षेत्र जो कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है उसमें मुझे और कॉन्ग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया. चंद लोग ही बैठक में मौजूद थे और बैठक की खानापूर्ति कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार बाहर ही मिल गए थे मैं उस हॉल में भी नहीं गई जहां इनकी मीटिंग चल रही थी.

पढ़ें पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर समेत 20 के खिलाफ केस दर्ज, गांधी दर्शन समिति की बैठक में हंगामा करने का है आरोप

तहसीलदार और एसडीएम से मेरी बात जरूर हुई उनके अलावा मेरी किसी से बात नहीं हुई. मैंने अधिकारियों को उलाहना दिया कि महंगाई राहत शिविर आपने लगाया है और आप यहां बैठे हो. ऐसा था तो महंगाई राहत शिविर की तिथि आगे बढ़ा देनी चाहिए थी. अधिकारियों से यह भी नहीं पूछे कि महंगाई राहत कैंप में आप क्यों नहीं आए. मैं जनप्रतिनिधि हूं और यह पूछना मेरा काम है. पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं महंगाई राहत शिविर में जाऊं और लोगों की मदद करुं.

विकास अधिकारी की शिकायत पहले भी की गई थी : पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में पहले लगे विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान की शिकायत पहले भी सीएम अशोक गहलोत की गई थी. शिकायत पर विकास अधिकारी को हटा भी दिया गया था. धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विकास अधिकारी को दोबारा ले आए. मैंने मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के कहने पर उसे लगाया गया है यह नहीं जाएगा. उसी बात की खुन्नस ही विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने मुकदमा दर्ज करवाकर निकाली है.

राठौड़ कितनों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे मुकदमा : पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कितने अधिकारियों से मिलकर कितने लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पुष्कर में नगर पालिका ईओ से पुष्कर नगरपालिका के कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए. उसके बाद अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के पुत्र शक्ति सिंह रलावता और उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि अब मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उस दिन घटना की फोटो और वीडियो सभी देख लें. हॉट टॉक के अलावा और कोई दूसरी बात हुई ही नहीं. मुझ पर डकैती की धाराएं लगाई गई है क्या मैं डकैत हूं. मैं कांग्रेस की एक सच्ची कार्यकर्ता हूं. मैंने अजमेर में जन्म लिया है और अजमेर से ही राजनीति करती हूं. मैंने पूरा जीवन अजमेर को दिया है. मैं इनके कहने से पीछे हटने वाली नहीं हूं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो एक बार नहीं 10 बार अधिकारियों को कहूंगी.

बीजेपी के लोगों से राठौड़ ने गिरफ्तारी की उठवाई मांग : उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी के पक्ष में कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कौन गया और उनसे मांग की कि नसीम अख्तर को गिरफ्तार करो. यह सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सुबह ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी को फोन करके कह दिया था कि मैं मेरे परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ कल गिरफ्तारी देंगे. बीजेपी से जिला परिषद मेंबर महेंद्र सिंह मझेवला बीजेपी सदस्यता अभियान के संयोजक भी हैं. साथ ही ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र राठौड़ का भाई, शक्ति सिंह राठौड़ भी थे. सभी को पता है कि बीजेपी के सरपंच और जिला परिषद के मेंबर मेरे खिलाफ ज्ञापन दे रहे हैं. इन सब को धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने भेजा था. राठौड़ के दबाव में ही मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन के लोगों पर इसी तरह से मुकदमे दर्ज होते रहे हैं. अब ये लोग हमारी गिरफ्तारी की क्या मांग कर रहे हैं हम तो खुद गिरफ्तारी देने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. जिसकी दुकान में सामान नहीं है वह डरे. मेरे क्षेत्र में मैं 36 कोम के साथ खड़ी रहती हूं. उनके दुख दर्द में शामिल रहती हूं. झूठ ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है. राठौड़ कितने अधिकारियों को प्रेशर में लेकर मुकदमे दर्ज करवाओगे. मेरे मुकदमे में संगीन धाराएं लगी है कुछ कमी पड़े तो और जोड़ देना. साथ ही ऐलान किया की कार्यकर्ताओं के साथ कल गिरफ्तारी देंगे.

कांग्रेस में पुष्कर और अजमेर उत्तर में वर्चस्व की जंग : आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के पुष्कर और अजमेर उत्तर में सक्रिय होने के साथ ही क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई भी बढ़ गई है. सब जानते हैं कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ मुख्यमंत्री के करीबी हैं ऐसे में प्रशासन और मंत्री उन्हें ज्यादा तवज्जो देते हैं. हालांकि दोनों ही जगह पर राजनीति धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की अभी नई है. राठौड़ ने पहले पुष्कर में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में राठौड़ ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन पुष्कर से पूर्व विधायक और पीसीसी में उपाध्यक्ष नसीम अख्तर से उन्हें चुनौती मिलती रही. कई मुद्दों पर राठौड़ और नसीम अख्तर गुट के बीच टकराव की स्थिति भी बनी. उसके बाद राठौड़ अजमेर उत्तर में भी दिलचस्पी लेने लगे तो यहां गत वर्ष कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता और उनके गुट में बेचैनी बढ़ने लगी. कुछ दिनों पहले ही रलावता और राठौड़ गुट के बीच हाथापाई हुई. ऐसे में राठौड़ की पुष्कर में नसीम अख्तर और अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता के बीच अदावत बढ़ने लगी है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.