अजमेर. राजस्थान में आज 28 जनवरी को 20 जिलों की 90 निकायों में चुनाव हो रहे हैं. अजमेर में किशनगढ़, केकड़ी, विजय नगर, सरवाड़ में भी चुनाव हो रहे हैं. लेकिन किशनगढ़ में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. किशनगढ़ नगर परिषद के शिवाजी नगर वार्ड नंबर 40 का यह मामला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राठौड़ और उनके समर्थकों ने किसी बात को लेकर वार्ड 40 से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. यह मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई. कुछ देर बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया.
जयपुर भाजपा कंट्रोल रूम में एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज
राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम में 1 दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. जिसमें बूध कैपचरिंग से लेकर फर्जी मतदान से जुड़ी कई शिकायतें सामने आई हैं.