अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग और दसवीं परीक्षा के परिणाम का अभ्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संभवतः जून के पहले सप्ताह तक दोनों परीक्षा परिणाम भी बोर्ड की ओर से जारी कर दिया जाएगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम गुरुवार देर शाम को जारी कर दिया. अब बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के कला वर्ग एवं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाना है. बोर्ड सूत्रों की मानें तो जून के प्रथम सप्ताह तक दोनों परिणाम जारी कर दिया जाएगा. गुरुवार रात बोर्ड ने वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी किया था. इनमें विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 और वाणिज्य वर्ग में 29 हजार 45 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. जबकि कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933 विद्यार्थी पंजीकृत है. वहीं 10 वी परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. ऐसे में 17 लाख 99 हजार 136 विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा 11 अप्रैल को संपन्न हुई थी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी.
पढ़ेंः RBSE 12th Board Result : विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी
पिछले वर्ष यह रहा परिणामः वर्ष 2022 की 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा था, जबकि 10वीं परीक्षा का परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा था. पिछले वर्ष 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, गत वर्ष छात्राओं ने दसवीं परीक्षा के परिणाम में बाजी मारी थी.