अजमेर. राजस्थान की केकड़ी सीट पर सभी की निगाहें थीं. इसका कारण कद्दावर नेता डॉ. रघु शर्मा थे. गहलोत सरकार में रघु शर्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. वहीं, गुजरात के प्रभारी भी रहे हैं. केकड़ी को जिला बनाने में रघु शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, साथ ही यहां जिला स्तरीय अस्तपाल बनाने समेत कई विकास कार्य करवाने का दावा करने के बावजूद रघु शर्मा को उनके क्षेत्र की जनता ने आइना दिखा दिया.
रघु शर्मा के चुनाव में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट भी प्रचार के लिए आए थे, लेकिन उनका आना कारगर साबित नहीं हुआ. शुरुआती पांच राउंड तक तो रघु शर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार 20 राउंड तक पिछड़ते चले गए. केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को देखें तो यहां भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को 99 हजार 671 मत मिले, जबकि रघु शर्मा को 92 हजार 129 मत प्राप्त हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम 7 हजार 542 मतों से जीते हैं.
जीतने के बाद यह बोले शत्रुघ्न गौतम : शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के दबाव में प्रशासन था. विगत 5 वर्षों में सरकार की गुंडागर्दी की कहानी देखती रही. बीजेपी की रैली में यदि कोई व्यक्ति चला जाए तो उसके घर पुलिस की गाड़ी पहुंच जाती थी. लोगों को डराया-धमकाया गया. मंडल अध्यक्ष ने एसटी-एससी का मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस तरह के वातावरण में भी केकड़ी की जनता ने जो प्यार दिया है, उसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगी. गौतम ने तंज कसते हुए कहा कि 'सागर' टैक्स की कहानी तो अब खुलने लगेगी. केकड़ी में हजारों लोग ऐसे हैं जो सागर टैक्स से पीड़ित है.
उन्होंने कहा कि नीचता की हरकत इस बात से ही पता चलती है कि मैं अजमेर में एक होटल में रुका हुआ था. होटल मालिक को रघु शर्मा के पुत्र सागर ने धमकाया कि होटल में मुझे कमरा कैसे दे दिया, जबकि मैंने ऑनलाइन बुक किया था. रघु शर्मा कोई नेता नहीं हैं, सचिन पायलट के पैर पकड़कर कर एक बार सांसद और एक बार केकड़ी से विधायक बन गए. केकड़ी की जनता ने बता दिया है कि रघु शर्मा के विकास के दावे झूठे थे, असल में वह विकास का नहीं, भ्रष्टाचार करना जानते हैं. केकड़ी का विकास नहीं हुआ. रघु शर्मा और उनके पुत्र सागर ने जो किया है, उसका जवाब केकड़ी की जनता ने दे दिया है.
चुनाव जीतते ही खोले जूते : चुनाव जीतने के बाद शत्रुघ्न गौतम ने तुरंत अपने जूते खोल दिए. बातचीत में शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत केकड़ी में आए थे, तब मैंने कहा था कि केकड़ी, देवली और नसीराबाद में फोरलेन हाइवे का शिलान्यास होगा, तब ही मैं जूते पहनूंगा. इस रोड पर 62 करोड़ रुपए का टोल आता है. यह रोड पूर्वी राजस्थान को पश्चिमी राजस्थान से जोड़ता है.