अजमेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने बीजेपी पर महंगाई और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर तंज कसा है. भूपेश ने कहा कि अगर जरूरतमंदों की मदद करना रेवड़ी बांटना है, तो यह राहत हम देते रहेंगे. मंत्री शुक्रवार को अजमेर में टिकट दावेदारों से बायोडाटा लेने और उनसे बातचीत करने आईं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट दावेदारों से बायोडेटा लेने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को अधिकृत किया गया था. अब इलेक्शन कमेटी के सदस्य जिलों में जाकर दावेदारों से वन टू वन बात कर बायोडाटा ले रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य ममता भूपेश, लालचंद कटारिया और रूबी खान ने बंद कमरे में आठों विधानसभा सीटों से दावेदारों से बायोडाटा लिया और बातचीत की.
पढ़ें: जोधपुर और फलौदी जिले की विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन का अधिकार दिया सीएम गहलोत को
जरूरतमंद की मदद करना रेवड़ी देना है, तो यह करते रहेंगे: इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना सरकार का कर्तव्य है. सत्ता में आने से पहले मोदी ने कहा था कि 'बहुत हो गई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार'. नारा देने के बाद मोदी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से उनके धनाढ्य मित्रों के लिए प्रत्येक देशवासी पर महंगाई थोपी गई है. जनता को राहत देना बीजेपी के लोग रेवड़िया कहते हैं, तो ऐसी राहत जनता को जरूर देंगे ताकि जरूरतमंद लोगों के घर पर सुकून आ सके.
पढ़ें: कांग्रेस ने 25 प्रदेश इलेक्शन कमेटी के नेताओं को अलॉट किए जिले, 25 से 28 अगस्त तक करेंगे रायशुमारी
उन्होंने कहा कि दावेदारों से मिले बायोडाटा को स्क्रीनिंग कमेटी और पीसीसी को दिया जाएगा. अगले 20 दिन के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची आने की संभावना है. उन्होंने दावा किया कि इस बार अजमेर में शहर और देहात में कांग्रेस की लहर है. निश्चित रूप से अजमेर से इस बार आठों विधानसभा सीटों से कांग्रेस जीतेगी. वहीं प्रदेश में मिशन 156 को लेकर चलते हुए कांग्रेस सरकार को रिपीट करेंगे.
पढ़ें: कांग्रेस में टिकट को लेकर मंथन तेज, इन 60 सीटों पर सिटिंग विधायक के सामने नहीं कोई दमदार दावेदार
बीजेपी पर साधा निशाना: मंत्री ममता भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा में कोई नेता नहीं है. बीजेपी में 10 से 12 सीएम चेहरे हैं. बीजेपी गैर अनुशासित पार्टी के साथ ही सामंत शाही पार्टी हो गई है. केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंखें बंद करके पार्टी चला रहे हैं. इसके विपरीत कांग्रेस में पारदर्शिता के साथ अपने चुनाव अभियान को चल रही है.