ब्यावर (अजमेर). शहर के अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्रों में शुमार ब्रह्मानंद धाम मार्ग पर विधायक कोष से बनी सीसी सड़क विगत दिनों हुई बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण वाहन चालकों और आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. वहीं ब्रह्मानंद धाम के पास वाली सड़क पर गहरा गड्डा हो गया है. जिसमें बार-बार पानी भर जाता है. गड्डे में पानी भरने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों को मुश्किलात का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि जब यहां से कोई वाहन निकलता है तो वहां उछलने वाले कीचड के छींटे आसपास की दुकानों तक पहुंच जाते है.
यह भी पढ़े: सत्ता में कलम की ताकत और विपक्ष में जूते की नोंक पर काम करवाना आता है : कालीचरण सराफ
बता दे कि पास ही में ब्रह्मानंद धाम स्थित है, जहां पर प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है, लेकिन गड्डों में पानी भरे होने के कारण श्रद्धालुओं को यहां पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़े: मांसाहारी शेर हुआ 'शाकाहारी', वीडियो वायरल
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं करवाया गया था. जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है और सारा पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता है. सड़क पर पानी एकत्रित होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गए है. दुकानदारों ने कहा कि कई बार इस बारे में नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई भी सामाधान नही निकल पाया है.