ETV Bharat / state

धार्मिक नगरी पुष्कर में बढ़े पर्यटक तो यहां के रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार को भी मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान - Tourist Choice Pushkar

पुष्कर का धार्मिक महत्व श्रद्धालुओं के लिए तो आस्था का प्रमुख स्थान है ही, लेकिन धीरे-धीरे पर्यटन के क्षेत्र में भी यह विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बनने लगी है. अब इन दोनों ही स्थितियों में यहां के कई कारोबारों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान मिली है. जिन्हीं में से एक है यहां का रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार.

Pushkar's readymade garments business, पुष्कर रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार, Tourist Choice Pushkar, Tourist Choice Pushkar clothes
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 1:14 PM IST

पुष्कर (अजमेर). अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुष्कर की पहचान धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में है. लेकिन यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पुष्कर में निर्मित रेडिमेड गारमेंट्स का कारोबार भी कई देशों में अपनी अलग पहचान बना चुका हैं. बाकायदा, विदेशों से ग्राहक पुष्कर आकर अपनी मनचाही डिजाइन के कपड़े यहां बनवाते हैं. पुष्कर में करीब 100 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी रेडिमेड गारमेंट्स की फैक्ट्रियां है. इनमें 90 फीसदी कपड़े महिलाओं के लिए ही बनाए जाते हैं.

पुष्कर के रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार को भी मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

ज्यादातर कपड़ों का डिजाइन वेस्टर्न होता है. लेकिन उनका फेब्रिक और निर्माण स्वदेशी होता है. पुष्कर में यह गारमेंट्स कपड़ों का काम करीब सन 1982 से शुरू हुआ था. उस वक्त पुष्कर में कुछ ही विदेशी पर्यटक आया करते थे. लेकिन, यहां से निर्मित होने वाले कपड़ों से वे काफी प्रभावित होते थे. लिहाजा वह अपने साथ अपनों को देने के लिए उपहार में यहां से कपड़े खरीदकर ले जाते थे. धीरे-धीरे यह कपड़े विदेशियों की पहली पसंद बनने लगे. पुष्कर में रेडिमेड गारमेंट्स के कारोबार के स्तंभ माने जाने वाले लालचंद लीलामणि बताते हैं कि पुष्कर में तैयार होने वाले ये कपड़े यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में काफी पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : पुष्कर मेले ने बनाया रिकॉर्ड, 2000 महिलाओं का घूमर नृत्य इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

व्यवसायी लालचंद बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाइना के कपड़ों को भी पसंद किया जाता है. लेकिन गुणवत्ता की दृष्टि से पुष्कर में निर्मित होने वाले कपड़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है. दूसरी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चाइना ग्राहक से सिर्फ पैसे का रिश्ता रखता है. जबकि पुष्कर के कारोबारी उनकी मांग के अनुरूप कपड़े तैयार करके देते हैं. बल्कि उनसे गहरा रिश्ता भी कायम रखते हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान लाए जा सकते हैं महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, जयपुर या उदयपुर में ठहराया जाएगा

एक अन्य कपड़ा व्यवसायी कैलाश मालू बताते हैं कि पुष्कर में बनने वाले ये रेडिमेड गारमेंट्स देश में कम और विदेश में ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन अब बदलते परिवेश में देश में भी पुष्कर में निर्मित गारमेंट कपड़े को पसंद किया जाने लगा है. उन्होंने बताया कि चाइना में निर्मित कपड़ों से बेहतर गुणवत्ता पुष्कर में निर्मित कपड़ा गारमेंट की होती है. इनका निर्माण सिल्क प्ले स्टोर और नई पुरानी साड़ियों के फेब्रिक से होता है. पुष्कर की गारमेंट कपड़ा फैक्ट्रियों में हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. वहीं पुष्कर के बाजारों में गारमेंट कपड़े की दर्जनों दुकानें हैं. जहां देशी-विदेशी पर्यटक खरीदारी करते हैं.

पुष्कर (अजमेर). अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुष्कर की पहचान धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में है. लेकिन यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पुष्कर में निर्मित रेडिमेड गारमेंट्स का कारोबार भी कई देशों में अपनी अलग पहचान बना चुका हैं. बाकायदा, विदेशों से ग्राहक पुष्कर आकर अपनी मनचाही डिजाइन के कपड़े यहां बनवाते हैं. पुष्कर में करीब 100 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी रेडिमेड गारमेंट्स की फैक्ट्रियां है. इनमें 90 फीसदी कपड़े महिलाओं के लिए ही बनाए जाते हैं.

पुष्कर के रेडिमेड गारमेंट्स कारोबार को भी मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

ज्यादातर कपड़ों का डिजाइन वेस्टर्न होता है. लेकिन उनका फेब्रिक और निर्माण स्वदेशी होता है. पुष्कर में यह गारमेंट्स कपड़ों का काम करीब सन 1982 से शुरू हुआ था. उस वक्त पुष्कर में कुछ ही विदेशी पर्यटक आया करते थे. लेकिन, यहां से निर्मित होने वाले कपड़ों से वे काफी प्रभावित होते थे. लिहाजा वह अपने साथ अपनों को देने के लिए उपहार में यहां से कपड़े खरीदकर ले जाते थे. धीरे-धीरे यह कपड़े विदेशियों की पहली पसंद बनने लगे. पुष्कर में रेडिमेड गारमेंट्स के कारोबार के स्तंभ माने जाने वाले लालचंद लीलामणि बताते हैं कि पुष्कर में तैयार होने वाले ये कपड़े यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में काफी पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : पुष्कर मेले ने बनाया रिकॉर्ड, 2000 महिलाओं का घूमर नृत्य इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

व्यवसायी लालचंद बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाइना के कपड़ों को भी पसंद किया जाता है. लेकिन गुणवत्ता की दृष्टि से पुष्कर में निर्मित होने वाले कपड़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है. दूसरी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चाइना ग्राहक से सिर्फ पैसे का रिश्ता रखता है. जबकि पुष्कर के कारोबारी उनकी मांग के अनुरूप कपड़े तैयार करके देते हैं. बल्कि उनसे गहरा रिश्ता भी कायम रखते हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान लाए जा सकते हैं महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, जयपुर या उदयपुर में ठहराया जाएगा

एक अन्य कपड़ा व्यवसायी कैलाश मालू बताते हैं कि पुष्कर में बनने वाले ये रेडिमेड गारमेंट्स देश में कम और विदेश में ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन अब बदलते परिवेश में देश में भी पुष्कर में निर्मित गारमेंट कपड़े को पसंद किया जाने लगा है. उन्होंने बताया कि चाइना में निर्मित कपड़ों से बेहतर गुणवत्ता पुष्कर में निर्मित कपड़ा गारमेंट की होती है. इनका निर्माण सिल्क प्ले स्टोर और नई पुरानी साड़ियों के फेब्रिक से होता है. पुष्कर की गारमेंट कपड़ा फैक्ट्रियों में हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. वहीं पुष्कर के बाजारों में गारमेंट कपड़े की दर्जनों दुकानें हैं. जहां देशी-विदेशी पर्यटक खरीदारी करते हैं.

Intro:अजमेर। पुष्कर का धार्मिक महत्व और पर्यटन की तरह यहां का गारमेंट कारोबार ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है। यहां निर्मित वस्त्र विदेशों में काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि सन् 2000 के बाद बढ़ा है उसी तरह से यहां का गारमेंट्स कारोबार ने भी दुनिया के कई देशों में अपनी जगह बना ली है।

अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुष्कर की पहचान धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में है लेकिन यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पुष्कर में निर्मित गारमेंट्स कपड़े दुनिया के कई देशों में अपनी पहचान बना चुके हैं। बाकायदा विदेशों से ग्राहक पुष्कर आकर मनचाही डिजाइन के कपड़े यहां बनवाते हैं। पुष्कर में करीब 100 से भी ज्यादा छोटी बड़ी गारमेंट्स कपडे बनाने की फैक्ट्रियां है। इनमें 90 फ़ीसदी कपड़े महिलाओं के लिए ही बनाए जाते हैं। ज्यादातर कपड़ों का डिजाइन वेस्टर्न होता है। लेकिन उनका फैब्रिक और निर्माण स्वदेशी होता है। पुष्कर में यह गारमेंट्स कपड़ों का काम करीब सन 1982 से शुरू हुआ था। उस वक्त पुष्कर में कुछ ही विदेशी पर्यटक आया करते थे। लेकिन यहां के निर्मित कपड़ों से वे काफी प्रभावित होते थे लिहाजा वह अपने साथ अपनों को देने के लिए उपहार में यहां से कपड़े खरीदते थे। धीरे धीरे यह गारमेंट्स कपड़े विदेशियों की पसंद बन गए। पुष्कर में गारमेंट्स कपड़ों के कारोबार के स्तंभ माने जाने वाले लालचंद लीलामणि बताते हैं कि पुष्कर में निर्मित कपड़े यूरोप अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में काफी पसंद किए जाते हैं ....
बाइट- लालचंद लीलामणि - व्यवसाई गारमेंट्स

व्यवसायी लालचंद बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाइना के कपड़ों को भी पसंद किया जाता है लेकिन गुण वक्ता की दृष्टि से पुष्कर कें निर्मित कपड़ों को ज्यादा पसंद किया जाता है। दूसरी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि चाइना ग्राहक से सिर्फ पैसे का रिश्ता रखता है। जबकि पुष्कर के कारोबारी उनकी मांग के अनुरूप कपड़े निर्मित करके देते हैं बल्कि उनसे गहरा रिश्ता भी कायम रखते हैं.....
बाइट लालचंद लीलामणि व्यवसायी गारमेंट्स

एक अन्य गारमेंट कपड़ा व्यवसाई कैलाश मालू बताते हैं कि पुष्कर में निर्मित गारमेंट्स कपड़ा देश में कम और विदेश में ज्यादा एक्सपोर्ट किया जाता है। लेकिन अब बदलते परिवेश में देश में भी पुष्कर में निर्मित गारमेंट कपड़े को पसंद किया जाने लगा है। उन्होंने बताया कि चाइना में निर्मित कपड़ों से बेहतर गुणवत्ता पुष्कर में निर्मित कपड़ा गारमेंट में होती है। इनका निर्माण सिल्क प्ले स्टोर और नई पुरानी साड़ियों के फैब्रिक से होता है.....
बाइट कैलाश मालू व्यवसाई गारमेंट्स कपड़ा

पुष्कर का गारमेंट कपड़ा फैक्ट्री हो में हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। वही पुष्कर के बाजारों में गारमेंट कपडे के दर्जनों दुकानें हैं जहां देशी विदेशी पर्यटक खरीदारी करते हैं।



Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.