पुष्कर(अजमेर). जिले के पुष्कर में एक बार फिर नशा माफिया सक्रिय होते नजर आ रहा है. पुष्कर मेले की आहट भले ही पर्यटकों के कानों तक नहीं पहुंची हो. पर इस मेले की आड़ में अपना काला कारोबार चलाने वाले तस्कर पहले से सक्रिय हो गए हैं.
शुक्रवार रात पुष्कर पुलिस विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए को पुष्कर मेला मैदान के पास नई सड़क पर खड़े उग्राराम नामक आरोपी से 9 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उग्राराम जाट पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम थांवला निवासी है. आरोपी नई सड़क पर ग्राहक की तलाश में खड़ा था, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ.
इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 8/20 में मामला दर्ज कर जांच मांगलियावास थाना प्रभारी रामचंद्र कुमावत को सौंप दी है. मीणा ने बताया कि आरोपी पर पहले भी तीन मामले थांवला पुष्कर और अजमेर में लंबित हैं. फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गौरतलब है कि आगामी पुष्कर मेले को लेकर राज्य सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन को किसी भी प्रकार के दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. जिसके चलते पुष्कर मेला आयोजित होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. साथ ही मेले के पहले नशा तस्करों की सक्रियता को देखते हुए तस्करों की उत्सुकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.