पुष्कर (अजमेर). पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश रावत ने रूपनगढ़ के जाखोलाई गांव में युवक द्वारा आत्महत्या की घटना पर दुख जताया. रविवार को पुष्कर विधायक रावत मृतक युवक के परिजनों से मिले और उन्हें दुखद घटना पर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. रावत ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें: अलवर में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी किया गया माल भी बरामद
पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि यह राजस्थान की पुलिस को शर्मसार करने वाला मामला है. पारिवारिक झगड़े के चलते मुकदमा दर्ज में पुलिस ने युवक सुरेश मेघवाल को इतना परेशान किया कि उसे फाँसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या करनी पड़ी. पुलिस की यातना से वह परेशान हो गया था कि फाँसी लगाने से पहले उसने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया. पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा है. पूरे मामले की अगर निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये था मामला
किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव रूपनगढ़ स्थित जाखोलाई गांव में पत्नी की ओर से केस दर्ज कराये जाने से दुखी होकर 26 साल के सुरेश मेघवाल फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. माैत के बाद मृतक के तीन वीडियाे वायरल हुए, जिसमें उसने कहानी बताई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. पहला वीडियो 14 मिनट 20 सेकंड का है, जिसमें में वह अपनी दोनों शादियों की कहानी और दुखी होने का कारण बता रहा है. साथ ही कह रहा है कि दो शादियां हुई लेकिन लड़कियां अच्छी नहीं मिली और जिंदगी नरक बन गई.
दूसरा वीडियो 3 मिनट 07 सेकंड का है, जिसमें वह परिजन से अपने मासूम बेटे मनीष का ख्याल रखने की बात कह रहा है. साथ ही परिजन से कहा है कि जहां वह मर रहा है, वहां उसकी मूर्ति लगाई जाए और चबूतरा बनाकर बेटे से पूजा कराएं. तीसरा वीडियो 2 मिनट 25 सेकंड का है, जिसमें वह पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि बिना जांच के महिलाओं के कहने पर मुकदमा दर्ज कर लेते हैं, ऊपर से धमकियां देते हैं. ऐसे पुलिसवालाें काे मर जाना चाहिए. जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.
जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को जाखोलाई के सुरेश पुत्र पन्नालाल अपने खेत पर पहुंचा और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब मिली जब ग्रामीणों को पेड़ पर सुरेश का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. आत्महत्या के दौरान पहने गए कपड़े, खेजड़ी का पेड़ वही लग रहा है जो वीडियो में नजर आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया. पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सुरेश की पहली पत्नी झगड़ा करने की वजह से उसे छोड़कर चली गई थी. सुरेश ने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी ने रूपनगढ़ थाने में शिकायत दी थी कि पति सुरेश आए दिन उससे झगड़ा करता है. अब मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इस पर पुलिस ने सुरेश को फोन कर थाने बुलाया, लेकिन वह गया नहीं. इसके बाद सुरेश ने आत्महत्या कर ली.