अजमेर. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 नवंबर को पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 का ध्वजारोहण कर शुभारंभ करेंगे. सीएम गहलोत की पुष्कर यात्रा को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है. प्रशासन और पुलिस ने सीएम की पुष्कर यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम चरण देना शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से 3 बजे विशेष हवाई जहाज से रवाना होंगे. 3:45 बजे वह किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से 4 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. 4:15 बजे मेला मैदान में सीएम पुष्कर मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण कर करेंगे. मेला मैदान के सामने ही विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर गहलोत ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए एंट्री प्लाजा का विधिवत उद्घाटन करेंगे. मंदिर में दर्शन के उपरांत सीएम पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर जाएंगे. जहां वे दीपदान कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें: Special : ऊंट पालकों का ETV Bharat पर छलका दर्द...बोले- सरकार भगा रही है, अब कहां जाएं
बता दें कि पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा. इसके बाद ब्रह्म घाट पर पुष्कराज की महाआरती होगी. महाआरती के तत्पश्चात सीएम अशोक गहलोत पुष्कर से किशनगढ़ के लिए 7 बजे रवाना होंगे. 7:45 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से 7:55 पर रवाना होंगे. रात्रि 8:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 का शुभारंभ 1 से 8 नवम्बर तक होगा. इसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने और जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन के लिए पुष्कर आएंगे.
प्रशासन और पुलिस ने की तैयारी: प्रशासन और पुलिस ने सीएम अशोक गहलोत की पुष्कर यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम चरण देना शुरू कर दिया है. प्रशासन और पुलिस उन सभी जगहों पर व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहा है, जहां पर सीएम अशोक गहलोत जाएंगे. बता दें कि पहली बार पुष्कर मेले का शुभारंभ सीएम स्तर के नेता की ओर से किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पुष्कर के विकास को लेकर गहलोत कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.