नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के कोटा चौराहा के निकट एक मानसिक विक्षिप्त ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन कैंपर बिजली के खंभे से टकराकर बंद हो गई. जिस पर लोगों ने मानसिक विक्षिप्त को पकड़कर नसीराबाद सदर थाना पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ला निवासी राकेश वैष्णव ने बताया कि वह कोटा चौराहे के निकट स्थित गैराज पर डंपर ठीक करा रहा था. वहां एक बोलेरो कैंपर सड़क किनारे खड़ी की हुई थी. तभी वहां पर एक युवक आया और बोलेरो कैंपर को स्टार्ट कर ले गया. वहीं कुछ दूर जाने पर कैंपर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर बंद हो गई. जिस पर कैंपर मालिक और गैराज पर काम करने वाले लोगों ने भागकर जाकर युवक को पकड़ा तो उसके पास से बहुत सारी गाड़ियों की चाबियां मिली. उसके जेब से मिले मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों से संपर्क कर मौके पर बुलाया तो परिजनों ने युवक के मानसिक विक्षिप्त होने की बात कही.
यह भी पढ़ें. नागौर: झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक सीज, कोरोना का इलाज करने की मिली थी सूचना
सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सदर थाने ले गई. वहीं गाड़ी मालिक ने युवक के मानसिक विक्षिप्त होने के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं दी. जिस पर सदर थाना पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया.