अजमेर. विश्व हिंदू परिषद की ओर से देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकताओं ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग रखी है.
दरअसल, सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से संयुक्त रूप रैली निकाली गई. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने राष्ट्रपति के नाम लिखा एक पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा. जिसमें वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाज पर अत्याचार को रोकने और राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करने की मांग की.
बजरंग दल के संयोजक लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देश में मॉब लिंचिंग की छोटी-मोटी घटनाओं को बढ़ा- चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. वहीं पेशेवरों की आड़ में गोतस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मासूमों को बलात्कार करने के मामले बढ़ रहे हैं. लेखराज सिंह ने बताया कि इसके विरोध के चलते महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है.