अजमेर. जिले के नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने बुधवार को गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. नाराज लोगों ने अधिकारी की टेबल पर खाली मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया.
बढ़ते हुए तापामान और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच लोगों को पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीबों को है जो पैसे की ताकत से अपनी प्यास बुझाने का मादा नहीं रखते हैं. यही वजह रही कि आज नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार पानी की सप्लाई 5 दिन में एक बार होने से परेशान इन बाशिंदों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए खाली मटको को जलदाय अधिकारी के टेबल पर फोड़े. इन लोगों का आरोप है कि विभाग एक तरफ से लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम है तो दूसरी तरफ जब लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है.
अजमेर के नाका मदार क्षेत्र के बाशिंदों का यह दर्द पूरे शहर का दर्द बनता जा रहा है. ऐसे में लोग उन राजनेताओं को भी कोस रहे हैं जो पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वायदा कर वोट बटोर रहे थे.