ETV Bharat / state

अजमेर में पानी की किल्लत को लेकर बाशिंदों ने मटके फोड़ किया विरोध प्रर्दशन - mbkko

अजमेर में पानी की किल्लत के कारण अराजकता की स्थिति पैदा हो रही हैं. पानी की कमी के विरोध में लोग अपने घरों से निकलकर जलदाय विभाग के कार्यालयों तक जाकर प्रर्दशन कर रहे हैं.

विरोध प्रर्दशन करते बाशिंदों
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:23 PM IST

अजमेर. जिले के नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने बुधवार को गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. नाराज लोगों ने अधिकारी की टेबल पर खाली मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया.

बढ़ते हुए तापामान और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच लोगों को पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीबों को है जो पैसे की ताकत से अपनी प्यास बुझाने का मादा नहीं रखते हैं. यही वजह रही कि आज नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार पानी की सप्लाई 5 दिन में एक बार होने से परेशान इन बाशिंदों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए खाली मटको को जलदाय अधिकारी के टेबल पर फोड़े. इन लोगों का आरोप है कि विभाग एक तरफ से लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम है तो दूसरी तरफ जब लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है.

विरोध प्रर्दशन करते बाशिंदों

अजमेर के नाका मदार क्षेत्र के बाशिंदों का यह दर्द पूरे शहर का दर्द बनता जा रहा है. ऐसे में लोग उन राजनेताओं को भी कोस रहे हैं जो पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वायदा कर वोट बटोर रहे थे.

अजमेर. जिले के नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने बुधवार को गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. नाराज लोगों ने अधिकारी की टेबल पर खाली मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया.

बढ़ते हुए तापामान और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच लोगों को पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीबों को है जो पैसे की ताकत से अपनी प्यास बुझाने का मादा नहीं रखते हैं. यही वजह रही कि आज नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार पानी की सप्लाई 5 दिन में एक बार होने से परेशान इन बाशिंदों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए खाली मटको को जलदाय अधिकारी के टेबल पर फोड़े. इन लोगों का आरोप है कि विभाग एक तरफ से लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम है तो दूसरी तरफ जब लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है.

विरोध प्रर्दशन करते बाशिंदों

अजमेर के नाका मदार क्षेत्र के बाशिंदों का यह दर्द पूरे शहर का दर्द बनता जा रहा है. ऐसे में लोग उन राजनेताओं को भी कोस रहे हैं जो पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वायदा कर वोट बटोर रहे थे.

Intro:यह खबर एफटीपी के माध्यम से भेजी गई है

Folder Name-. rj-ajm-water-crisis-1146

अजमेर में पानी की किल्लत अराजकता की स्थिति पैदा करने लगी है सूखे हलको को तर करने की मजबूरी अब जनता के घरों से निकल कर जलदाय विभाग के कार्यालयों तक ला रही है

अजमेर के नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने आज गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर अधिकारी की टेबल पर खाली मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया


Body:अजमेर में इस भरी गर्मी में पानी की बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीब लोगों को है जो पैसे की ताकत से अपनी प्यास बुझाने का मादा नहीं रखते हैं यही वजह रही कि आज नाका मदार इलाके के बाशिंदों ने गुलाब बाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर लिया

पानी की सप्लाई 5 दिन में एक बार होने से परेशान इन बाशिंदों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए खाली मटको को जलदाय अधिकारी के टेबल पर फोड़े इन लोगों का आरोप था कि विभाग एक तरफ से लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम है तो दूसरी तरफ जब लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है


Conclusion:अजमेर के नाका मदार क्षेत्र के बाशिंदों का यह दर्द पूरे शहर का दर्द बनता जा रहा है ऐसे में लोग उन राजनेताओं को भी कोस रहे हैं जो पहले विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वायदा कर वोट बटोर रहे थे

बाईट-राधा देवी क्षेत्रवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.