ETV Bharat / state

डाक विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए बुजुर्ग महिला के 30 खाते खोल दिए - ajmer

शहर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है.

डाक विभाग ने टारगेट पूरा करने के लिए  30 खाते खोल  डाले
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:02 PM IST

अजमेर. शहर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में डाक विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए एक वृद्ध महिला के 30 खाते खोल डाले. विभाग के कर्मचारियों ने वृद्ध महिला की एफडी पूरी होने पर महिला के पैसे सेविंग खाते में डालने की बजाए उसके 30 खाते खोल डाले.

डाक विभाग ने टारगेट पूरा करने के लिए 30 खाते खोल डाले

आपको बता दें कि जेएलएन अस्पताल से सेवानिवृत्त करीब 70 वर्षीय नर्स कंचन देवी उम्र के इस पड़ाव में अपनी जमा पूंजी के सहारे जीवन काट रही थी. मगर गत वर्ष डाक विभाग ने उसकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर दी. 30000 रुपए की एफडी की अवधि पूरी होने पर बुजुर्ग महिलाकंचन देवी अपनी रकम को डाक विभाग के सेविंग खाते में डलवाने कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर पहुंची. तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

डाकघर की प्रभारी गरिमा ने बताया कि वृद्ध महिला की 30 पासबुक कैसे बन गई.यह उन्हें भी नहीं पता.उनसे पहले डाक कर्मी ने वृद्धा से सहमति लेकर ही उनकी 30 खाते खोले होंगे.

अजमेर. शहर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में डाक विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए एक वृद्ध महिला के 30 खाते खोल डाले. विभाग के कर्मचारियों ने वृद्ध महिला की एफडी पूरी होने पर महिला के पैसे सेविंग खाते में डालने की बजाए उसके 30 खाते खोल डाले.

डाक विभाग ने टारगेट पूरा करने के लिए 30 खाते खोल डाले

आपको बता दें कि जेएलएन अस्पताल से सेवानिवृत्त करीब 70 वर्षीय नर्स कंचन देवी उम्र के इस पड़ाव में अपनी जमा पूंजी के सहारे जीवन काट रही थी. मगर गत वर्ष डाक विभाग ने उसकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर दी. 30000 रुपए की एफडी की अवधि पूरी होने पर बुजुर्ग महिलाकंचन देवी अपनी रकम को डाक विभाग के सेविंग खाते में डलवाने कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर पहुंची. तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

डाकघर की प्रभारी गरिमा ने बताया कि वृद्ध महिला की 30 पासबुक कैसे बन गई.यह उन्हें भी नहीं पता.उनसे पहले डाक कर्मी ने वृद्धा से सहमति लेकर ही उनकी 30 खाते खोले होंगे.

Intro:डाक कर्मचारी की करतूत - टारगेट पूरा करने के चक्कर में वृद्ध महिला के खोल डाले 30 खाते

exclusive-अजमेर। अजमेर अजमेर में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाक विभाग की बड़ी कारस्तानी सामने आई है एक वृद्ध महिला की एफडी पूरी होने पर डाक विभाग के कर्मचारियों ने वृद्ध महिला के पैसे सेविंग खाते में डालने की वजह है उसके 30 खाते खोल डाले टारगेट पूरा करने के चक्कर में डाक कर्मियों ने वृद्ध महिला को 1 साल से परेशानी में डाल रखा है।


Body:डाक विभाग में टारगेट कैसे पूरे किए जाते हैं इसका नमूना ईटीवी भारत पर हम आपको दिखाते हैं जेएलएन अस्पताल से सेवानिवृत्त लगभग 70 वर्षीय नर्स कंचन देवी उम्र के आखिरी पड़ाव में अपना जमा पूंजी के सहारे जीवन काट रही थी मगर गत वर्ष डाक विभाग ने उसकी जिंदगी में परेशानी खोल दी 30000 की अवधि पूरी होने पर व्रत कंचन देवी ने रकम को डाक विभाग के सेविंग खाते में डलवाने कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर पहुंची जहां डाक विभाग कर्मी ने कंचन देवी की उम्र का लिहाज भी नहीं किया और अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में उसने कंचन देवी 30 खाते खोल डाले और रकम उन खातों में डाल दी 1 वर्ष से व्रत कंचन देवी हर महीने 30 पासबुक लेकर डाकघर आती है और 30 पासबुक के लिए औपचारिकता पूरी करती है इन औपचारिकताओं के लिए बाहर लोगों से विनती करती है वृद्ध कंचन देवी का कहना है कि वह तो एफडी की रकम खाते में डलवाने आई थी डाक कर्मियों ने उसे 30 पासबुक थमा दी...
बाइट- कंचन देवी पीड़ित वृद्ध महिला

इधर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाकघर की प्रभारी गरिमा ने बताया कि वृद्ध महिला की 30 पासबुक कैसे बन गई यह उन्हें भी नहीं पता उनसे पहले डाक कर्मी ने वृद्धा से सहमति लेकर ही उनकी 30 खाते खोले गए थे। यह जो कैसे हुई यह वह बता नहीं सकती लेकिन इस जोक को सुधारकर गदा के सभी खातों को बंद कर एक खाते में रकम डाल दी जाएगी। कुल मिलाकर डाक कर्मी की करतूत को रखते हुए गलती को सुधारने में डाक विभाग के कर्मी जुट गए हैं...
बाइट गरिमा प्रभारी डाकघर कलेक्ट्रेट परिसर




Conclusion:वृद्ध महिला का मामला सामने आने पर डाक कर्मी कारस्तानी को सुधारने में लग गए हैं लेकिन इस मामले में डाक विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है कि वृद्धा कंचन देवी के साथ यह मामला पहला है या कंचन देवी जैसे और भी लोग हैं जो डाक विभाग की कारस्तानी से परेशानी झेल रहे हैं।
Last Updated : Apr 2, 2019, 7:02 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.