भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय थाना पुलिस ने एक ही हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 किलो 445 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है.
भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि जिला एसपी के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है. गुजरात की ओर से आ रहे एक ट्रक में अवैध रूप से अफीम की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद भिनाय पुलिस की ओर से अपनी टीम के साथ नेशलन हाइवे पर बांदनवाड़ा के निकट नाकाबंदी की गई. साथ ही गुजरात से आने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः SPECIAL: मूर्तिकारों की भी अब भगवान से यही आस, फिर लौटा दो वो ही पुराने दिन
इस दौरान गुजरात की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया और चालक से ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछा गया. तो चालक घबरा गया. संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ. जिसके बाद ट्रक चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके केबिन में ड्राइवर सिट के पीछे अफीम है.
पुलिस ने केबिन की तलाशी ली तो केबिन में अफीम बरामद हुई. पकड़ी गई अफीम को तोला गया तो 2 किलो 445 ग्राम इसका वजन हुआ. साथ ही बरामद अफीम की अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार युवक हरियाणा के हिसार का विजय सिंह बताया गया है. वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.