ETV Bharat / state

फर्जी पुलिसकर्मी बन की ठगी, 16 हजार की लूट को दिया अंजाम

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:30 AM IST

अजमेर पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने में माहिर थे. दोनों ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों को ठगने का खुलासा भी किया है.

Fake policeman ajmer, फर्जी पुलिसकर्मी अजमेर

अजमेर. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपी मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने में माहिर थे. दोनों ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों को ठगने का खुलासा भी किया है.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे लूट पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को सावित्री चौराहे पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लुटेरों ने झारला थाना पीलवा निवासी उमा राम के 18 हजार उड़ा लिए थे. जहां लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तलाशी देने को कहा और बाद में दोनों ने असली नोट लेकर उसे खाली कागज थमा दिए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस, सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ,थाना प्रभारी रविश सामरिया और अन्य की टीम को गठित किया.

पढ़ें- सर्दी की शुरुआत में मौसम रहा शुष्क, रात ठंडी तो दिन अब भी गर्म

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छारसा थाना मनोहरपुरा जयपुर निवासी अविनाश पुत्र धन्नालाल मीणा और श्यामपुरा थाना विराटनगर निवासी मामराज पुत्र राधेश्याम धानका को गिरफ्तार किया गया है. सरगना अविनाश और उसका साथी मामराज जहां मौका मिले वहां ठगी करने में माहिर है. जो 10 साल से नकली पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों असली-नकली नोट की जांच करने के नाम पर हस्ताक्षर करने और लिफाफे में अखबार के टुकड़े थमाने की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. अब तक इन्होंने जयपुर , जोधपुर, अजमेर, विजयनगर, किशनगढ़ सहित अन्य शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

कबूली अब तक की वारदातें...

24 अक्टूबर -जोधपुर में 3 हजार रुपये की ठगी
25 अक्टूबर -जोधपुर में 5 हजार रुपये की ठगी
26 अक्टूबर -ब्यावर में 3 हजार रुपये की ठगी

अजमेर. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपी मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने में माहिर थे. दोनों ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों को ठगने का खुलासा भी किया है.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे लूट पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को सावित्री चौराहे पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लुटेरों ने झारला थाना पीलवा निवासी उमा राम के 18 हजार उड़ा लिए थे. जहां लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तलाशी देने को कहा और बाद में दोनों ने असली नोट लेकर उसे खाली कागज थमा दिए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस, सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ,थाना प्रभारी रविश सामरिया और अन्य की टीम को गठित किया.

पढ़ें- सर्दी की शुरुआत में मौसम रहा शुष्क, रात ठंडी तो दिन अब भी गर्म

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छारसा थाना मनोहरपुरा जयपुर निवासी अविनाश पुत्र धन्नालाल मीणा और श्यामपुरा थाना विराटनगर निवासी मामराज पुत्र राधेश्याम धानका को गिरफ्तार किया गया है. सरगना अविनाश और उसका साथी मामराज जहां मौका मिले वहां ठगी करने में माहिर है. जो 10 साल से नकली पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों असली-नकली नोट की जांच करने के नाम पर हस्ताक्षर करने और लिफाफे में अखबार के टुकड़े थमाने की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. अब तक इन्होंने जयपुर , जोधपुर, अजमेर, विजयनगर, किशनगढ़ सहित अन्य शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

कबूली अब तक की वारदातें...

24 अक्टूबर -जोधपुर में 3 हजार रुपये की ठगी
25 अक्टूबर -जोधपुर में 5 हजार रुपये की ठगी
26 अक्टूबर -ब्यावर में 3 हजार रुपये की ठगी

Intro:अजमेर/ फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी सिविल लाइन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं आरोपी मौका मिलते ही वारदात अंजाम देने में माहिर थे दोनों ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों को ठगने का खुलासा भी किया है


पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को सावित्री चौराहे पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लुटेरे ने झारला थाना पीलवा निवासी उमा राम को 18 हजार उड़ा लिए थे जहां लुटेरे ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तलाशी देने को कहा और बाद में दोनों ने असली नोट लेकर उसे खाली कागज थमा दिया था जहां पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस, सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ,थाना प्रभारी रविश सामरिया और अन्य की टीम को गठित किया गया था



पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रीय ने बताया की छारसा थाना मनोहरपुरा जयपुर निवासी अविनाश पुत्र धन्नालाल मीणा और श्यामपुरा थाना विराटनगर निवासी मामराज पुत्र राधेश्याम धानका को गिरफ्तार किया गया है सरगना अविनाश और उसका साथ मामराज जहां मौका मिले वहीं ठगी करने में माहिर है जो 10 साल से नकली पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था दोनों असली नकली नोट की जांच करने नाम पूछकर हस्ताक्षर करने और लिफाफे में अखबार के टुकड़े कमाने की वारदात को अंजाम देते थे साथ ही मौके से फरार हो जाते थे अब तक इन्होंने एक जयपुर जोधपुर अजमेर विजयनगर किशनगढ़ और अन्य शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है



कबूली अब तक कि वारदाते


24 अक्टूबर -जोधपुर में 3 हजार रुपये की ठगी


25 अक्टूबर -जोधपुर में 5 हजार रुपये की ठगी


26 अक्टूबर -ब्यावर में 3 हजार रुपये की ठगी



बाईट-कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक अजमेरBody:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.