बिजयनगर (अजमेर). आगामी 31 मई को अजमेर के कायड स्थित विश्रामस्थली पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जनसभा की तैयारियों को लेकर बिजयनगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चर्चा की.
राठौड़ ने राज्य सरकार पर लगाए कई आरोपः नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार को भ्रष्ट और भ्रष्टाचार से युक्त है. उन्होंने सरकार के राहत शिविर को आपत शिविर बताया. फ्री बिजली यूनिट पर उन्होंने कहा कि सरकार ने दो गुना बिजली के बिल का करंट आम उपभोक्ता को दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार लाकर प्रदेश व देश का चौमुखी विकास करना है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष बेमिसाल रहे हैं. जो कार्य 60 वर्षों में नहीं हुए, वे काम 9 वर्षो में हुए हैं. आजादी के बाद गांव, गरीब, किसान का घर रोशन होते हुए उस का हक मिला है.
पढ़ेंः अजमेर में पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पूर्व भाजपा ने किया भूमि पूजन, अध्यक्ष ने कही ये बातें
भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि 31 मई को अजमेर में कायड़ स्थित विश्राम स्थली में पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन होगा. जनसभा में 41 विधानसभा के लोग पहुंचेंगे. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अनीता इंदरजीत सिंह मेवाड़ा, भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत, भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, पूर्व भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा, भाजपा नेता सुभाष वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्दरजीत सिंह मेवाड़ा, पूर्व सरपंच अशोक कुमार साहू, रूपचंद नाबेड़ा, बसंत कुमार भंडारी, पार्षद मनोहर कुमार कोगटा, मनीष कुमार वैष्णव, निकिता पीपाड़ा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.