अजमेर. नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय में जल्द ही पार्किंग का निर्माण के लिए पुराने भवन को ध्वस्त करने का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर वाहन पार्किंग के साथ गार्डन भी बनाया जाएगा. शहर के सबसे व्यस्त बाजार नया बाजार में पार्किंग सुविधा मिलने लगेगी. गौरतलब है कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर के किले का रिनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा हैं. धरोहर संरक्षण के तहत ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए 4 करोड़ 4 लाख की लागत से किले के भीतर और बाहर विभिन्न काम भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - अजमेर में बुक बैंक की स्थापना, जरूरतमंदों को मिल रही मुफ्त किताबें
शास्त्रीनगर कुकुटशाला में नया पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है. बीमार पशुओं का इलाज इसी नए अस्पताल में किया जा रहा है. नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय को शिफ्ट कर दिया गया है और पुराने भवन को ध्वत किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अजमेर के किले के बाहर यातायात पुलिस दफ्तर के सामने पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. इस पार्किंग में करीब 70 से 80 वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
यहां किए जा सकेंगे वाहन पार्क -
पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना में कार्य योजना तैयार की गई. यातायात कार्यालय के सामने अजमेर के किले के बाहर पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. इसी प्रकार नया बाजार स्थित पुराने पशु चिकित्सालय में पार्किंग बनाने का काम भी शुरू हो गया है. वहीं पुराने भवन को गिराया जा रहा है. जल्द ही पुरानी मंडी और नया बाजार में आने वाले लोगों को वाहन पार्क की सुविधा भी मिलने लगेगी. मुख्य बाजारों में बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.
किले में चल रहे ये कार्य -
किले पर प्लास्टर और कड़े का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. खमीरा (चूना) का कार्य प्रगती पर है. इसी प्रकार किले और अस्तबल की छत की वाटर प्रूफिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. दीवाने खास और परकोटे की मरम्मत के कार्य के लिए लाइम सुर्खा मसाले में गुगल, मैथी का उपयोग किया जा रहा है. गौरतलब है कि किले की चार दीवारी और रख रखाव के साथ चूने की मदद से दीवारों के पुराने स्वरूप को बरकरार रखा गया है.
लैंड स्कैपिंग का उठा सकेंगे लुत्फ -
अजमेर का किला ऐतिहासिक धरोहर है. यहां हर दिन देशी और विदेश पयर्टकों का आना-जाना लगा रहता है. इसी उद्देश्य का ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं. अजमेर के किले की भी कायाकल्प की जा रही है. किले के पीछे हिस्से में लैंड स्कैपिंग की जाएगी. यहां पर घास के साथ पेड़ लगाए जाएंगे. लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. एक शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. अजमेर के किला भ्रमण के लिए आने वाले देशी विदेशी पर्यटक लैंड स्कैपिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुराने पशु चिकित्सालय की जमीन पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना थी, लेकिन केंद्रीय पुरातत्व विभाग के और ऑब्जेक्शन करने के बाद स्मार्ट सिटी योजना के तहत अब ग्राउंड लेवल पार्किंग बनाने का कार्य शुरू हो गया है. नया बाजार सबसे व्यस्त बाजार है यहां सबसे अधिक पार्किंग की आवश्यकता है.