ब्यावर (अजमेर). जिले के छावनी फाटक क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है.जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने मंगलवार रात को एक बालक पर हमला कर दिया. वहीं अगले दिन बुधवार की रात को पैंथर उगमसिंह के बाड़े में घुस गया और बाड़े में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया.
वहीं अन्य बकरियों की आवाज सुनकर पशुपालक उगमसिंह बाड़े में पहुंचा. इस दौरान टार्च की रोशनी करते ही पैंथर बाड़े के दरवाजे के नीचे से होकर भाग निकला. जिसके बाद गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने वारदात की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिनके मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया है.
पढ़ेंः अजमेरः कैशबैक का लालच देकर युवक के खाते से उड़ाए 13 हजार
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पैंथर आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए पशुओं और मनुष्यों पर हमला कर रहा है, लेकिन विभाग की ओर से इसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है.