ETV Bharat / state

अजमेरः पैंथर की धमक से ग्रामीणों में दहशत, बकरियों को बनाया निशाना - Ajmer Panther news

अजमेर के ब्यावर में पैंथर ने जानवरों और मनुष्य को अपना निशाना बना रखा है. बता दे बुधवार रात को पैंथर ने बाड़े में घुसकर तीन बकरियों को अपना निवाला बना लिया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गुरुवार को वन विभाग को दी.

अजमेर पैंथर बकरियों को मारा,  Ajmer news
पैंथर ने बकरियों को बनाया अपना निशाना
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:19 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के छावनी फाटक क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है.जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने मंगलवार रात को एक बालक पर हमला कर दिया. वहीं अगले दिन बुधवार की रात को पैंथर उगमसिंह के बाड़े में घुस गया और बाड़े में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया.

पैंथर ने बकरियों को बनाया अपना निशाना

वहीं अन्य बकरियों की आवाज सुनकर पशुपालक उगमसिंह बाड़े में पहुंचा. इस दौरान टार्च की रोशनी करते ही पैंथर बाड़े के दरवाजे के नीचे से होकर भाग निकला. जिसके बाद गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने वारदात की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिनके मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया है.

पढ़ेंः अजमेरः कैशबैक का लालच देकर युवक के खाते से उड़ाए 13 हजार

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पैंथर आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए पशुओं और मनुष्यों पर हमला कर रहा है, लेकिन विभाग की ओर से इसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है.

ब्यावर (अजमेर). जिले के छावनी फाटक क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है.जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने मंगलवार रात को एक बालक पर हमला कर दिया. वहीं अगले दिन बुधवार की रात को पैंथर उगमसिंह के बाड़े में घुस गया और बाड़े में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया.

पैंथर ने बकरियों को बनाया अपना निशाना

वहीं अन्य बकरियों की आवाज सुनकर पशुपालक उगमसिंह बाड़े में पहुंचा. इस दौरान टार्च की रोशनी करते ही पैंथर बाड़े के दरवाजे के नीचे से होकर भाग निकला. जिसके बाद गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने वारदात की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिनके मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया है.

पढ़ेंः अजमेरः कैशबैक का लालच देकर युवक के खाते से उड़ाए 13 हजार

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से पैंथर आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए पशुओं और मनुष्यों पर हमला कर रहा है, लेकिन विभाग की ओर से इसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है.

Intro:ब्यावर शहर के छावनी फाटक बाहर क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है। जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने जानवरों तथा मनुष्य को अपना निशाना बना रखा है। मंगलवार रात को ब्यावरखास क्षेत्र में एक बालक पर हमला करने के बाद भाग छूटा पैंथर बुधवार रात को छावनी फाटक बाहर निवासी उगमसिंह पुत्र दीपसिंह के बाडे में घुस गया। इस दौरान पैंथर ने बाडे में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया।Body:ब्यावर शहर के छावनी फाटक बाहर क्षेत्र में पैंथर का खौफ जारी है। जंगलों से भटक कर आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने जानवरों तथा मनुष्य को अपना निशाना बना रखा है। मंगलवार रात को ब्यावरखास क्षेत्र में एक बालक पर हमला करने के बाद भाग छूटा पैंथर बुधवार रात को छावनी फाटक बाहर निवासी उगमसिंह पुत्र दीपसिंह के बाडे में घुस गया। इस दौरान पैंथर ने बाडे में बंधी तीन बकरियों को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया। अन्य बकरियों के मीमियाने की आवाज सुनकर पशुपालक उगमसिंह बाडे में पहुंचा। इस दौरान टार्च की रोशनी करते ही पैंथर बाडे के दरवाजे के नीचे से होकर भाग छूटा। उधर गुरुवार सुबह ग्रामीणों की और से वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत लंबे समय से पैंथर आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए पशुओं तथा मनुष्यों पर हमला कर रहा है लेकिन विभाग की और से इसे पकडने के लिए कोई कार्यवाहीं नहीं की जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है।

बाइट
उगमसिंह
पशु पालक

उधर जानकारी मिली है कि पैंथर ने लसाडिया क्षेत्र में भी पशुओं पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम गुरुवार को लसाडिया क्षेत्र में गई हुई थी। आक्रोश जताने वालों में सरपंच पुत्र जयसिंह रावत, कमल भाटी, जगदीशसिंह, मदनसिंह, महेन्द्र, अर्जुनसिंह, चाद मोहममद, शक्तिसिंह तथा कालूसिंह आदि शामिल थे।





स्लग-
छावनी क्षेत्र में बाडे में घुसा पैंथर
तीन बकरियों को उतारा मौत के घाटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.