अजमेर. प्रदेश में 104 एवं 108 एंबुलेंस चालकों के संगठन चुनाव में अजमेर के तैनात चालक सुरजा राम सारण प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं. सुरजाराम का अजमेर पहुंचने पर स्थानीय 108 एंबुलेंस के चालकों ने स्वागत किया गया. सारण ने कहा कि संगठन बदलाव की मांग उठने के कारण चुनाव जयपुर में करवाए गए थे. जिसमें सभी जिला अध्यक्षों ने मतदान किया था.
राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजा राम सारण ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों की लंबित मांगों में समान कार्य समान वेतन और संविदा कर्मी में शामिल करने की लड़ाई जारी रखी जाएगी. वहीं बाहर निकाले गए कर्मचारियों को वापस शामिल करने और बेवजह परेशान करने और सरकार की ओर से जारी आदेश की पालना करवाने की लड़ाई सेवा प्रदाता कंपनी से भी जारी रखी जाएगी. सारण ने बताया कि समस्त जिलों में कुल 700 से ज्यादा 104 और 108 एंबुलेंस है. अधिकांश एंबुलेंस में नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: ग्राम नून्द्री मालदेव में पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
एंबुलेंस में नर्सिंग कर्मी की नियुक्ति करने की मांग भी सरकार से की जाएगी. संगठन में चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहले कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघर्ष जारी था लेकिन कर्मचारियों ने संगठन में परिवर्तन की मांग रखी. इस को लेकर जयपुर में शुक्रवार को चुनाव आयोजित किए गए. जिसमें राज्य के समस्त जिलों के संगठन के जिला अध्यक्षों को मताधिकार के लिए बुलाया गया था.