अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं नहीं ले रहे है. अब फिर ऑन लाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां कायस्थ मोहल्ला नया बाजार निवासी दिलीप कुमार 50 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया.पीड़ित दिलीप में जिसका मामला सदर कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है.
पीड़ित दिलीप के मुताबिक हर ट्रांजेक्शन के बाद बैंक द्वारा मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होता है. लेकिन ठगी करने का एक भी मैसेज उन्हें मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ. जिसके चलते इतनी बड़ी रकम 3 ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाली गई. उन्होंने बैंक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिछले महीने यह उनके खाते से रकम निकाली गई.
लेकिन, जब दिलीप बैंक में अपनी पासबुक में एंट्री करवाने पहुंचा तो उसे मालूम पड़ा कि उनके खाते से 50 हजार की रकम निकाली गई है. इस मामले को लेकर तुरंत बैंक अधिकारियों से उसने संपर्क किया. तो उन्होंने उसे कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. वहीं इसके बाद पीड़ित दिलीप ने इस मामले को कोतवाली थाने में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.