ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: रसोई से प्याज गायब, कीमत जान दुकानों से लौट जाते हैं लोग - Onion 80 rupees kg in the market

प्याज के बढ़ते दाम से आमजन के आंसू निकल रहे हैं. कभी गरीब के लिए प्याज रोटी आहार होता था. लेकिन आज वहीं प्याज आमजन की थाली से ही नहीं रसोई से भी गायब होने लगा है. प्याज के बढ़ते दामों पर ईटीवी भारत की पड़ताल. देखिए महंगे प्याज का सच.

महंगे प्याज का सच पढ़ें ईटीवी भारत पर, Truth on expensive onion on ETV India
बाजार में प्याज 80 रुपए किलो, काश्तकारों को मिल रहे हैं सिर्फ 45 रुपए
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:05 AM IST

अजमेर. प्याज के बढ़ते दाम से आमजन के आंसू निकल रहे हैं. कभी गरीब के लिए प्याज रोटी आहार होता थी लेकिन आज वहीं प्याज आमजन की थाली से ही नहीं रसोई से भी गायब होने लगी है. प्याज के बढ़ते दामों पर ईटीवी भारत की पड़ताल. देखिए महंगे प्याज का सच.

बाजार में प्याज 80 रुपए किलो, काश्तकारों को मिल रहे हैं सिर्फ 45 रुपए

आमजन के खाने में प्याज सबसे जरूरी खाद्य वस्तु है. इसके बिना सब्जियों में स्वाद नहीं आता. लेकिन प्याज के बढ़ते दामों ने ग्रहणीयों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रोज खाए जाने वाला प्याज अब कभी कभार खाया जा रहा है. रिटेल में प्याज की कीमत 80 रुपए किलो है. वहीं, अजमेर की सबसे बड़ी मंडी में प्याज 65 रुपए किलो बिक रहा है.

पढ़ें- प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?

अमूमन सर्दियों के मौसम में सब्जियां सस्ती हो जाती है, लेकिन प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने आई ग्रहणीयों ने बताया कि प्याज के बढ़ते दामों ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. 80 रुपए किलो का प्याज उनके बजट में फिट नहीं हो रहा है.

वहीं, सब्जी मंडी के अध्यक्ष भैरू धनवानी की माने तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अधिक बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई है. अजमेर में जो भी माल आ रहा है वह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ही आ रहा है. लेकिन सभी प्याज पुराने हैं, यानी व्यापारियों की ओर से स्टॉक किया गया पुराना माल मंडी में आ रहा है.

पढ़ें- आसमान छू रही प्याज की कीमत ने बिगाड़ा घरेलू बजट का जायका

जिसमें काफी मात्रा में प्याज खराब होता है. जिनकी छटनी के बाद उन्हें रिटेल व्यापारी को बेचा जाता है. जिसके बाद प्याज की क्वालिटी के आधार पर रिटेल व्यापारी बाजार में प्याज को 75 से 80 रुपए किलो में बेच रहे है. वहीं, धनवानी ने बताया कि अजमेर में भी बारिश का असर प्याज की फसल पर पड़ा है. अजमेर में पैदा हुआ प्याज का आकार छोटा है जिसकी कीमत मंडी में 5 रुपए किलो भी नहीं है.

अजमेर में काश्तकारों ने बड़ी मेहनत से प्याज की फसल पैदा की है. लेकिन व्यापारियों ने मनमानी करते हुए उनके प्याज की बिक्री को लेकर झूठ फैला दिया है. अजमेर में सुरसुरा, नयागांव, सरमालिया सहित कई गांवों में प्याज की अच्छी फसल हुई है. स्थानीय काश्तकार अजमेर सब्जी मंडी में अपना माल बेचने जाते हैं तो उनके प्याज की कीमत 40 से 50 रुपए के बीच उन्हें दी जाती है.

जबकि, यही प्याज व्यापारी खरीद कर 70 रुपए में रिटेल व्यापारी को बेच रहे हैं. काश्तकारों की माने तो खुली बोली में व्यापारी मनमानी करते हैं और उनके प्याज की सही कीमत उन्हें नहीं मिल रही है.

अजमेर. प्याज के बढ़ते दाम से आमजन के आंसू निकल रहे हैं. कभी गरीब के लिए प्याज रोटी आहार होता थी लेकिन आज वहीं प्याज आमजन की थाली से ही नहीं रसोई से भी गायब होने लगी है. प्याज के बढ़ते दामों पर ईटीवी भारत की पड़ताल. देखिए महंगे प्याज का सच.

बाजार में प्याज 80 रुपए किलो, काश्तकारों को मिल रहे हैं सिर्फ 45 रुपए

आमजन के खाने में प्याज सबसे जरूरी खाद्य वस्तु है. इसके बिना सब्जियों में स्वाद नहीं आता. लेकिन प्याज के बढ़ते दामों ने ग्रहणीयों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रोज खाए जाने वाला प्याज अब कभी कभार खाया जा रहा है. रिटेल में प्याज की कीमत 80 रुपए किलो है. वहीं, अजमेर की सबसे बड़ी मंडी में प्याज 65 रुपए किलो बिक रहा है.

पढ़ें- प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?

अमूमन सर्दियों के मौसम में सब्जियां सस्ती हो जाती है, लेकिन प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने आई ग्रहणीयों ने बताया कि प्याज के बढ़ते दामों ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. 80 रुपए किलो का प्याज उनके बजट में फिट नहीं हो रहा है.

वहीं, सब्जी मंडी के अध्यक्ष भैरू धनवानी की माने तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अधिक बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई है. अजमेर में जो भी माल आ रहा है वह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ही आ रहा है. लेकिन सभी प्याज पुराने हैं, यानी व्यापारियों की ओर से स्टॉक किया गया पुराना माल मंडी में आ रहा है.

पढ़ें- आसमान छू रही प्याज की कीमत ने बिगाड़ा घरेलू बजट का जायका

जिसमें काफी मात्रा में प्याज खराब होता है. जिनकी छटनी के बाद उन्हें रिटेल व्यापारी को बेचा जाता है. जिसके बाद प्याज की क्वालिटी के आधार पर रिटेल व्यापारी बाजार में प्याज को 75 से 80 रुपए किलो में बेच रहे है. वहीं, धनवानी ने बताया कि अजमेर में भी बारिश का असर प्याज की फसल पर पड़ा है. अजमेर में पैदा हुआ प्याज का आकार छोटा है जिसकी कीमत मंडी में 5 रुपए किलो भी नहीं है.

अजमेर में काश्तकारों ने बड़ी मेहनत से प्याज की फसल पैदा की है. लेकिन व्यापारियों ने मनमानी करते हुए उनके प्याज की बिक्री को लेकर झूठ फैला दिया है. अजमेर में सुरसुरा, नयागांव, सरमालिया सहित कई गांवों में प्याज की अच्छी फसल हुई है. स्थानीय काश्तकार अजमेर सब्जी मंडी में अपना माल बेचने जाते हैं तो उनके प्याज की कीमत 40 से 50 रुपए के बीच उन्हें दी जाती है.

जबकि, यही प्याज व्यापारी खरीद कर 70 रुपए में रिटेल व्यापारी को बेच रहे हैं. काश्तकारों की माने तो खुली बोली में व्यापारी मनमानी करते हैं और उनके प्याज की सही कीमत उन्हें नहीं मिल रही है.

Intro:अजमेर। प्याज के बढ़ते दाव से आमजन के आंसू निकल रहे है। कभी गरीब के लिए प्याज रोटी आहार होता था। लेकिन आज वही प्याज आमजन की थाली से ही नही रसोई से भी गायब होने लगा है। प्याज के बढ़ते दावों पर ईटीवी भारत की पड़ताल। देखिए महंगे प्याज का सच।

ओपनिंग पीटूसी

आमजन के खाने में प्याज सबसे जरूरी खाद्य वस्तु है। इसके बिना सब्जियों में स्वाद नही आता वही सलाद भी प्याज के बिना पूर्ण नही होता। प्याज के बढ़ते दामों ने ग्रहणी ओ की मुश्किलें बढ़ा दी है। रोज खाए जाने वाला प्याज अब कभी कभार खाया जाने लगा है। रिटेल से प्याज की कीमत 80 रुपए किलो है। वही अजमेर की सबसे बड़ी मंडी में प्याज 65 रुपए किलो बिक रहा है। अमूमन सर्दियों के मौसम में सब्जियां सस्ती हो जाती है लेकिन प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने आई ग्रहणी या बताती है कि प्याज के बढ़ते दामों ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। रोज प्याज खाने वाले को 80 रुपये किलो का प्याज बजट में फिट नही हो रहा है ...
बाइट- विजया महेश्वरी ग्रहणी
बाइट- हेमलता अग्रवाल ग्रहणी

सब्जी मंडी के अध्यक्ष भैरू धनवानी के माने तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अधिक बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई है जो भी माल आ रहा है वह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ही अजमेर में आ रहा है लेकिन सभी प्याज पुराने हैं यानी व्यापारियों की ओर से स्टॉक किया गया पुराना माल मंडी में आ रहा है। जिसमें काफी मात्रा में प्याज खराब होता है। उन प्याज की छंटनी के बाद प्याज रिटेल व्यापारी को बेचा जाता है। प्याज की क्वालिटी के आधार पर रिटेल व्यापारी बाजार में प्याज को 75 से 80 रुपए किलों बेच रहे है। दरबारी ने बताया कि अजमेर में भी बारिश का असर प्याज की फसल पर पड़ा है अजमेर में पैदा हुआ प्याज का आकार छोटा है जिसकी धनिया बाजार में 5 रुपए किलो भी कीमत नहीं है.. ...
बाइट- भैरू धनवानी- अध्यक्ष- अजमेर सब्जी मंडी

अजमेर में काश्तकारों ने बड़ी मेहनत से प्याज की फसल पैदा की है लेकिन व्यापारियों ने मनमानी करते हुए उनके प्याज की बिक्री को लेकर झूठ फैला दिया है। दर्शन अजमेर में सुरसुरा नयागांव सरमालिया सहित कई गांवों में प्याज की अच्छी फसल हुई है स्थानीय काश्तकार अजमेर सब्जी मंडी में अपना माल बेचने जाते हैं तो उनके प्याज की कीमत 40 से 50 रुपए के बीच उन्हें दी जाती है। जबकि यही प्याज व्यापारी खरीद कर 70 रुपए में रिटेल व्यापारी को बेच रहे हैं। काश्तकारों की माने तो खुली बोली में व्यापारी मनमानी करते हैं उनके प्याज की सही कीमत उन्हें नहीं मिल रही है ... ..
बाइट- देवाराम काश्तकार सुरसुरा गांव
बाइट महादेव काश्तकार सरमालिया गांव
बाइट - श्योजी- काश्तकार नयागांव

बाजार में 80 किलो प्याज के दाम है। वहीं काश्तकारों को 35 रुपए किलो कम दाम व्यापारी दे रहे हैं। ऐसे में आमजन और काश्तकारों को प्याज रुला रहा है वही व्यापारी बढ़ी हुई प्याज की कीमतों के बावजूद चांदी कूट रहे हैं।

पीटूसी



Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.