अजमेर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले में गुटका, बीड़ी और सिगरेट की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने पूर्ण रुप से तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. रमेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शरीर के लिए नशा करना काफी हानिकारक साबित होता है. तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी हो जाती है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लालवानी ने कहा कि कैंसर के अस्पतालों में ऐसे कई मामले देखे जा सकते हैं. जिनको तंबाकू से नशा करने पर गंभीर बीमारी से गुजरना पड़ता है. रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर गांधी भवन चौराहा पर तंबाकू की होली जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि तंबाकू, गुटका, बीड़ी और सिगरेट जैसे पदार्थों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया जाए.
पढ़ें- दौसा: हेड कांस्टेबल सुसाइड मामले में नया मोड़, पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
लालवानी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति तंबाकू और नशीले पदार्थ का सेवन ना करें. इसके सेवन करने से गृह कलेश के साथ-साथ पारिवारिक नुकसान भी होता है. वहीं, व्यक्ति के नशा करने के बाद आपसी झगड़े भी हो जाते हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर गुटका, बीड़ी और सिगरेट की होली जलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया.