अजमेर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित महंगाई के प्रतिरूप के तौर पर 42 पुतलों को नाले में विसर्जित किया. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उठाए गए इस कदम को लेकर बीजेपी नेताओं ने रोष जताया है. उन्होंने इसे कांग्रेस का सबसे शर्मनाक कदम बताया है.
एक तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ अजमेर में पीएम मोदी के प्रतिरूप में पुतलों के विसर्जन पर बीजेपी भड़क गई है. अब बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अजमेर के दोनों विधायक अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस कदम की कड़ी निंदा की.
कांग्रेस ने छोड़ी सारी मर्यादाएं, भूली शिष्टाचार
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी (Ajmer North MLA Vasudev Devnani) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी सारी मर्यादाएं और शिष्टाचार भूल चुकी है. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot), स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) सहित कांग्रेस के कई नेता और मंत्री लोकतांत्रिक पदों को शर्मसार कर रहे हैं. उन्हीं से प्रेरणा पाकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को नाले में विसर्जित करने का निंदनीय कदम उठाया है. वहीं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी (Ajmer MP Bhagirath Choudhary) ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कर बताया दिया कि उनका दिमागी दिवालियापन निकल चुका है. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों (Petrol diesel price hike) की जिम्मेवार कांग्रेस खुद है.
यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं
वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस घटिया नौटंकी का जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है क्योंकि जनता वास्तविकता से परिचित है. राजस्थान में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने का कारण असल में क्या है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं कुछ सलाह दी है कि किसी पर भी आरोप लगाने से पहले वास्तविकता को जांच लेना चाहिए.
कांग्रेस ने निम्न स्तर की मानसिकता का परिचय दिया
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल (Ajmer South MLA Anita Bhadel) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री जैसे लोकतांत्रिक पद की गरिमा का भी सम्मान नहीं किया. प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को नाले में बहाना उनके विरोध का अब तक का सबसे घटिया तरीका है. ऐसा करके कांग्रेस ने जनता के सामने अपनी निम्न स्तर की मानसिकता का परिचय दिया है.
यह भी पढ़ें. पुण्यतिथि पर पिता को याद कर पायलट ने जाहिर की पीड़ा, बोले- बड़ी गंभीर परिस्थितियां हैं, हर जगह संकट है
यह पब्लिक है सब जानती है
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह यह है कि प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot government) ने पेट्रोल डीजल पर 36 परसेंट वैट लगा रखा है. जिसकी वजह से अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी ज्यादा है. इसका दोष केंद्र सरकार पर डालना ठीक वैसा ही है जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का कारण प्रधानमंत्री मोदी से नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहिए.