ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : हनुमान बेनीवाल का आरोप- बजरी माफिया पहले बीजेपी और अब कांग्रेस को जेब में रखते हैं - ETV Bharat Rajasthan News

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर प्रदेश को लूट रही है.

Hanuman Beniwal Targets Congress And BJP
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:48 PM IST

हनुमान बेनीवाल का आरोप-

अजमेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को भीलवाड़ा जाते हुए अजमेर बाईपास पर आरएलपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद हनुमान बेनीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर प्रदेश को लूट रही है.

हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि सत्ता पक्ष के नेता बजरी माफियाओं के पार्टनर हैं. राजनेताओं का साथ लेकर बजरी माफिया राजस्थान को लूट रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से बजरी की दरें कम करने की मांग की है. साथ ही दावा किया कि बजरी माफियाओं ने राजस्थान में बजरी का स्टॉक जमा किया हुआ है, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए और उनसे जुर्माना वसूलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी माफिया पहले पूर्व सीएम वसुंधरा को जेब में लेकर घूमते थे और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जेब में लेकर घूम रहे हैं.

पढ़ें. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अब राजस्थान में बदलाव होगा

पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल की कीमतें करें आधी : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में पेट्रोल डीजल की दरें आधी करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि आज क्रूड ऑयल की प्रति बैरल की दरें पहले से कम हैं, इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा है. अग्निवीर और किसान बिल के खिलाफ आरएलपी ने विरोध किया था और अब राजस्थान सरकार के खिलाफ बजरी माफियाओं को लेकर आरएलपी पार्टी का विरोध है.

ईडी खाली पूछताछ न करें : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी का संगठन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सांसदों का कोटा खत्म कर दिया है. सांसद किसी भी स्कूल में दाखिले के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दे सकता. रीट और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में पेपर लीक का मामले को लेकर भी आरएलपी पार्टी जल्दी ही आरपीएससी का घेराव करेगी. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में ईडी को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री से पूछताछ की जानी चाहिए कि बाबूलाल कटारा की नियुक्ति किसने की?

पढ़ें. होटल कर्मियों से मारपीट : IPS सुशील बिश्नोई और अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गिरधर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

आईजी ने छुपाया मामला : बेनीवाल ने आरोप लगाया कि होटल कर्मियों से मारपीट के मामले में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार की लिप्तता को आईजी छुपाते रहे. इस मामले में आईजी को भी हटाना चाहिए. साथ ही जिन भी अधिकारी की संदिग्ध भूमिका है, उन्हें भी पद से हटाना चाहिए. इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

  • आज भीलवाड़ा जाते समय अजमेर जिले के कायड़ चौराहा पर पार्टी परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगो द्वारा किए गए स्वागत के छायाचित्र, इस अवसर पर मीडिया के बंधुओं के साथ भी चर्चा की pic.twitter.com/gYOjuPfvgv

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गहलोत-वसुंधरा मिलकर लूट रहे प्रदेश-: बेनीवाल ने कहा कि 15 वर्ष पहले उन्होंने दावा किया था कि सीएम गहलोत और पूर्व सीए वसुंधरा मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने खुद कहा था कि जब उनकी सरकार गिराने का प्रयास किया गया तब पूर्व सीए वसुंधरा ने सरकार बचाई थी. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि गहलोत और वसुंधरा मिलकर राजस्थान को लूट रहे हैं. राजस्थान का युवा कांग्रेस और बीजेपी मुक्त राजस्थान चाहता है. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव इस बार देखने को मिलेगा. बेनीवाल ने बताया कि इस माह आरएलपी के प्रदेश में 8 से ज्यादा रैलियों और हल्ला बोल के कार्यक्रम हैं. बिपरजॉय तूफान के कारण टोंक की रैली स्थगित की गई है. वहां 25 जून के बाद रैली का आयोजन किया जाएगा.

भीलवाड़ा में बेनीवाल का बड़ा बयान : आरएलपी के बैनर तले मंगलवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा कि कांग्रेस व भाजपा पार्टी से दूरी रखने वाले पार्टी से आरएलपी के साथ गठबंधन हो सकता है, नहीं तो आरएलपी राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, सचिन पायलट को मैं हमेशा कह रहा हूं कि आरएलपी में आ जाओ. पायलट अलग पार्टी नहीं बनाते हैं या उसी पार्टी में रहते हैं तो उनको तकलीफ होगी.

हनुमान बेनीवाल का आरोप-

अजमेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को भीलवाड़ा जाते हुए अजमेर बाईपास पर आरएलपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद हनुमान बेनीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर प्रदेश को लूट रही है.

हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि सत्ता पक्ष के नेता बजरी माफियाओं के पार्टनर हैं. राजनेताओं का साथ लेकर बजरी माफिया राजस्थान को लूट रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से बजरी की दरें कम करने की मांग की है. साथ ही दावा किया कि बजरी माफियाओं ने राजस्थान में बजरी का स्टॉक जमा किया हुआ है, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए और उनसे जुर्माना वसूलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी माफिया पहले पूर्व सीएम वसुंधरा को जेब में लेकर घूमते थे और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जेब में लेकर घूम रहे हैं.

पढ़ें. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अब राजस्थान में बदलाव होगा

पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल की कीमतें करें आधी : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में पेट्रोल डीजल की दरें आधी करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि आज क्रूड ऑयल की प्रति बैरल की दरें पहले से कम हैं, इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा है. अग्निवीर और किसान बिल के खिलाफ आरएलपी ने विरोध किया था और अब राजस्थान सरकार के खिलाफ बजरी माफियाओं को लेकर आरएलपी पार्टी का विरोध है.

ईडी खाली पूछताछ न करें : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी का संगठन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सांसदों का कोटा खत्म कर दिया है. सांसद किसी भी स्कूल में दाखिले के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दे सकता. रीट और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में पेपर लीक का मामले को लेकर भी आरएलपी पार्टी जल्दी ही आरपीएससी का घेराव करेगी. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में ईडी को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री से पूछताछ की जानी चाहिए कि बाबूलाल कटारा की नियुक्ति किसने की?

पढ़ें. होटल कर्मियों से मारपीट : IPS सुशील बिश्नोई और अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गिरधर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

आईजी ने छुपाया मामला : बेनीवाल ने आरोप लगाया कि होटल कर्मियों से मारपीट के मामले में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार की लिप्तता को आईजी छुपाते रहे. इस मामले में आईजी को भी हटाना चाहिए. साथ ही जिन भी अधिकारी की संदिग्ध भूमिका है, उन्हें भी पद से हटाना चाहिए. इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

  • आज भीलवाड़ा जाते समय अजमेर जिले के कायड़ चौराहा पर पार्टी परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगो द्वारा किए गए स्वागत के छायाचित्र, इस अवसर पर मीडिया के बंधुओं के साथ भी चर्चा की pic.twitter.com/gYOjuPfvgv

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गहलोत-वसुंधरा मिलकर लूट रहे प्रदेश-: बेनीवाल ने कहा कि 15 वर्ष पहले उन्होंने दावा किया था कि सीएम गहलोत और पूर्व सीए वसुंधरा मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने खुद कहा था कि जब उनकी सरकार गिराने का प्रयास किया गया तब पूर्व सीए वसुंधरा ने सरकार बचाई थी. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि गहलोत और वसुंधरा मिलकर राजस्थान को लूट रहे हैं. राजस्थान का युवा कांग्रेस और बीजेपी मुक्त राजस्थान चाहता है. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव इस बार देखने को मिलेगा. बेनीवाल ने बताया कि इस माह आरएलपी के प्रदेश में 8 से ज्यादा रैलियों और हल्ला बोल के कार्यक्रम हैं. बिपरजॉय तूफान के कारण टोंक की रैली स्थगित की गई है. वहां 25 जून के बाद रैली का आयोजन किया जाएगा.

भीलवाड़ा में बेनीवाल का बड़ा बयान : आरएलपी के बैनर तले मंगलवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा कि कांग्रेस व भाजपा पार्टी से दूरी रखने वाले पार्टी से आरएलपी के साथ गठबंधन हो सकता है, नहीं तो आरएलपी राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, सचिन पायलट को मैं हमेशा कह रहा हूं कि आरएलपी में आ जाओ. पायलट अलग पार्टी नहीं बनाते हैं या उसी पार्टी में रहते हैं तो उनको तकलीफ होगी.

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.