ETV Bharat / state

अजमेर: 5 स्थानीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 69.83 फीसदी हुआ मतदान

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:33 AM IST

अजमेर में गुरुवार को 5 स्थानीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सरवाड़ नगर पालिका सर्वाधिक 88.70 फीसदी और अजमेर नगर निगम में सबसे कम 66.17 फीसदी मतदान हुआ.

Municipal elections,  Body Election 2021
5 स्थानीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

अजमेर. जिले में अजमेर नगर निगम सहित 5 स्थानीय निकायों के लिए गुरुवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. 5 निकायों में कुल 69.83 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें सर्वाधिक मतदान सरवाड़ नगर पालिका में 88.70 फीसदी हुआ है, जबकि अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए 66.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. शेष किशनगढ़ नगर परिषद 75.67, नगर पालिका विजयनगर 76.67 और केकड़ी 80.42 में उत्साहजनक मतदान हुआ है.

अजमेर में निकाय चुनाव को लेकर सुबह से ही शहरी क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ तभी से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई. 10 बजे बाद मतदान का आंकड़ा बढ़ता ही गया. पांचों निकाय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर मामूली झड़पें भी हुई और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी भी सामने आई.

पढ़ें- Rajasthan Municipal Election 2021: 90 निकायों में 76.52 प्रतिशत हुआ मतदान, 9930 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

जिले की 5 स्थानीय निकायों के चुनाव में सर्वाधिक मतदान सरवाड़ नगर पालिका में हुआ. केकड़ी नगर पालिका क्षेत्र में भी उत्साहजनक माहौल रहा, यहां 80.42 फीसदी मतदान हुआ. विजय नगर नगर पालिका क्षेत्र के 76.67 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. किशनगढ़ नगर परिषद में 75.76 फीसदी मतदान हुआ, तो वहीं अजमेर नगर निगम में 66.17 फीसदी शहरी मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम मशीन में कैद किया है.

ऐसे बढ़ता गया मतदान का आंकड़ा...

  • सुबह 10 बजे तक- अजमेर में 13.17, किशनगढ़ में 20.02, सरवाड़ में 26.03, विजयनगर में 15.27 और केकड़ी में 18.33 फीसदी मतदान हुआ.
  • दोपहर 1 बजे तक- अजमेर में 36.14, किशनगढ़ में 49.07, सरवाड़ में 61.41, विजयनगर में 45.60, केकड़ी में 50.60 फीसदी मतदान हुआ.
  • दोपहर 3 बजे तक- अजमेर में 51.06, किशनगढ़ में 64.59, सरवाड़ में 78.78, विजयनगर में 63.50, केकड़ी में 68.62 फीसदी मतदान हुआ.
  • शाम 5 बजे मतदान समाप्ति के बाद अजमेर में 66.17, किशनगढ़ में 75.36, सरवाड़ में 88.70, विजयनगर में 76.67, केकड़ी में 80.42 फीसदी मतदान हुआ.

अजमेर. जिले में अजमेर नगर निगम सहित 5 स्थानीय निकायों के लिए गुरुवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. 5 निकायों में कुल 69.83 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें सर्वाधिक मतदान सरवाड़ नगर पालिका में 88.70 फीसदी हुआ है, जबकि अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए 66.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. शेष किशनगढ़ नगर परिषद 75.67, नगर पालिका विजयनगर 76.67 और केकड़ी 80.42 में उत्साहजनक मतदान हुआ है.

अजमेर में निकाय चुनाव को लेकर सुबह से ही शहरी क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ तभी से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई. 10 बजे बाद मतदान का आंकड़ा बढ़ता ही गया. पांचों निकाय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर मामूली झड़पें भी हुई और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी भी सामने आई.

पढ़ें- Rajasthan Municipal Election 2021: 90 निकायों में 76.52 प्रतिशत हुआ मतदान, 9930 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

जिले की 5 स्थानीय निकायों के चुनाव में सर्वाधिक मतदान सरवाड़ नगर पालिका में हुआ. केकड़ी नगर पालिका क्षेत्र में भी उत्साहजनक माहौल रहा, यहां 80.42 फीसदी मतदान हुआ. विजय नगर नगर पालिका क्षेत्र के 76.67 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. किशनगढ़ नगर परिषद में 75.76 फीसदी मतदान हुआ, तो वहीं अजमेर नगर निगम में 66.17 फीसदी शहरी मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम मशीन में कैद किया है.

ऐसे बढ़ता गया मतदान का आंकड़ा...

  • सुबह 10 बजे तक- अजमेर में 13.17, किशनगढ़ में 20.02, सरवाड़ में 26.03, विजयनगर में 15.27 और केकड़ी में 18.33 फीसदी मतदान हुआ.
  • दोपहर 1 बजे तक- अजमेर में 36.14, किशनगढ़ में 49.07, सरवाड़ में 61.41, विजयनगर में 45.60, केकड़ी में 50.60 फीसदी मतदान हुआ.
  • दोपहर 3 बजे तक- अजमेर में 51.06, किशनगढ़ में 64.59, सरवाड़ में 78.78, विजयनगर में 63.50, केकड़ी में 68.62 फीसदी मतदान हुआ.
  • शाम 5 बजे मतदान समाप्ति के बाद अजमेर में 66.17, किशनगढ़ में 75.36, सरवाड़ में 88.70, विजयनगर में 76.67, केकड़ी में 80.42 फीसदी मतदान हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.