अजमेर. राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व राज्य मंत्री व अजमेर दक्षिण के विधायक अनिता भदेल ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भदेल का आरोप है कि राज्य सरकार ऑक्सीजन की कमी का बहाना बनाकर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जितनी ऑक्सीजन आवंटित की थी, उसकी 50 फीसदी ऑक्सीजन का उठाव तक राजस्थान सरकार नहीं कर पाई है.
अनिता भदेल ने कहा कि यह राजस्थान सरकार की विफलता है. मैं सीएम अशोक गहलोत से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार में जितनी ऑक्सीजन आवंटित की है, राज्य सरकार उसका उठाव करें. उन्होंने बताया कि 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का उठाओ राजस्थान सरकार ने नहीं किया है. भदेल ने रेमेडिसिवर की कालाबाजारी को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी का बार-बार राग अलाप रही है तो 10 हजार रेमेडिसिवर इंजेक्शन पंजाब सरकार को क्यों दिए.
रघु शर्मा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि सरकार के सबसे बड़े आरयूएचएस अस्पताल में मरीज को बेड दिलाने के लिए लाखों रुपए रिश्वत मांगने की घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिलों में ऑक्सीजन का वितरण कर रही है उसकी क्या ऑडिट नहीं कर सकती है. राज्य सरकार की पूरी मशीनरी फेल है. वैक्सीनेशन का कोई अता पता नहीं है. राज्य सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी कि प्रदेश के एक करोड़ लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मुफ्त इलाज करवाएंगे. भदेल ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर भी ऊंगली उठाते हुए कहा कि डॉ. रघु शर्मा विधानसभा चुनाव से पूर्व कह रहे थे कि मैं भामाशाह कार्ड फाड़ कर फेंक दूंगा. उन्होंने वही किया. पिछले 3 साल से भामाशाह कार्ड बंद है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार ने लागू नहीं किया बल्कि स्वास्थ्य बीमा के लिए राज्य सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई है. इसको लेने के बाद लोग मुफ्त इलाज के लिए तड़प रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update : राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 16384 कोरोना संक्रमित, 164 मरीजों की हुई मौत
कोरोना महामारी का सामना करने के लिए सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है. सरकार के मंत्री सभी घरों में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों ने राशि जारी कर रखी है लेकिन उन तक के काम 1 वर्ष में भी नहीं हुए है. ऐसे में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाना तो दूर की बात है.
भदेल ने आमजन से सभी अपील की है कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना से संक्रमित है तो अपने आसपास की डिस्पेंसरी पर चिकित्सक से संपर्क करें. डिस्पेंसरी में चिकित्सक नहीं है तो कम से कम अपने आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क करें, वह आपकी सहायता जरूर करेंगे. भदेल ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि सरकार को सुध आएगी और सरकार तत्काल ध्यान देगी.
पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर भेजने पर भी किया कटाक्ष
पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने पीएम केयर्स फंड से समस्त जिलों को भेजे गए वेंटिलेटर को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भरतपुर में पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर को निजी अस्पताल में किराए पर दे दिया गया. यह शर्मनाक है उन्होंने कहा कि अजमेर में भी खुद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह क्षेत्र में पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं. जब चिकित्सा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है तो दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में क्या हाल होगा.