अजमेर. शहर के तोपदड़ा क्षेत्र में सुभाष कॉलोनी स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में मिली महिला की चार दिन पुरानी लाश के मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला के सिर पर डंडा मारकर उसके ही एक परिचित नाबालिग किशोर ने हत्या की थी. आरोपी नाबालिग किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया गया है.
क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि गत 22 मई को क्लॉक टावर थाने पर सूचना मिली थी कि तोपदड़ा क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में एक मकान से तेज गंध आ रही है. वहां जाकर थाने की टीम ने देखा, तो मकान की दूसरी मंजिल पर एक बंद कमरे से बदबू आ रही थी. कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था. कमरे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि वहां महिला की लाश पड़ी हुई थी. जिसके सिर की तरफ काफी खून था. लाश करीब तीन से चार दिन पुरानी लग रही थी. मृतका की पहचान ललिता कंवर के रूप में हुई थी.
पढ़ेंः अजमेर में बंद मकान में मिली महिला की लाश, दो दिन से वहीं पड़ी थी, दुर्गंध आने पर पता चला
महिला की लाश कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल में उसे रखवाया गया और परिजनों के आने पर 23 मई को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. महिला के गहने और मोबाइल गायब हैं. थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए महिला के मोबाइल को ट्रैस किया गया. लोकेशन मिलने पर थाने की टीम को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि ललिता पंवार मकान का किराया लेने के लिए महीने में एक-दो दिन के लिए यहां आती थी. इस दौरान आरोपी नाबालिग भी यहां आ जाया करता था और साथ में रहता था. आरोपी नाबालिग है उससे पीड़िता का मोबाइल मंगलसूत्र और चांदी का ब्रेसलेट बरामद कर लिया है.
पढ़ेंः Bilaspur Uslapur murder पानी टंकी के अंदर टुकड़ों में मिली महिला की लाश, पति गिरफ्तार
ब्रेसलेट को लेकर हुआ था झगड़ाः थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि नाबालिग किशोर पीड़िता से अपना चांदी का ब्रेसलेट मांग रहा था, लेकिन पीड़िता ने उसे देने से मना कर दिया. इस कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था. आवेश में आकर आरोपी ने महिला के सिर पर डंडे से वार कर दिया. पुलिस ने मौके से डंडा भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देकर महिला की लाश को कमरे में ताले में बंद करके आरोपी जयपुर भाग गया था. शनिवार को आरोपी को बस स्टैंड के पास पकड़ा गया. आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ललिता ने बेच दिया था ब्रेसलेटः थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आठवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह गुड़गांव में इटालियन पत्थर लगाने का काम करता था. काम छोड़कर वह 8 महीने से अजमेर में ही रह रहा था. इस दौरान एक होटल में काम करते हुए उसकी एक युवक से दोस्ती हुई जो पीड़िता के मकान में किराए पर रहता था. विगत 6 महीने से वह अपने दोस्त के साथ पीड़िता के मकान में ही रह रहा था. दोनों के बीच किसी तरह की कोई संबंध नहीं थे, लेकिन फोन पर पीड़िता और आरोपी के बीच कई बार बातचीत जरूर हुई थी. 18 मई को ललिता ने उसे फोन कर रात को बुलाया था. जहां दोनों ने साथ में खाना खाया. सुबह जब उठा, तो नाबालिक किशोर के हाथ में ब्रेसलेट नहीं था. ललिता ने ब्रेसलेट किसी सुनार को बेच दिया. इस कारण से आरोपी और पीड़िता के बीच झगड़ा हुआ और विवाद हुआ और पीड़िता की हत्या हो गई.