बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर सर्व समाज की एक बैठक संत कंवरराम धर्मशाला में रात गुरूवार को आयोजित हुई. बैठक में बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने और डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर सर्व समाज की बैठक रखी गई. बैठक में 'चिकित्सालय बचाओ समिति' का गठन किया गया.
वहीं 20 सितंबर को बिजयनगर तहसीलदार को एक ज्ञापन देने का निर्णय किया गया. सभी समाज, सभी संगठन सेवी संस्थाएं के तत्वावधान में शुक्रवार को एक साथ मिलकर कर रेलवे स्टेशन से एक जुलुस के रूप में निकलकर राजकीय चिकित्सालय में प्रशासन को ज्ञापन देंगे. ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की जायेगी की बिजयनगर चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारी जाए.
यह भी पढ़ें. अजमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 25 पेटियों सहित 1 गिरफ्तार
बैठक में सर्वसम्मति से ये भी निर्णय हुआ की अगर 5 दिन में डॉक्टर्स स्टॉफ की नियुक्ति और चिकित्सालय की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो अनिश्चितकालिन के लिए बिजयनगर बंद किया जायेगा. वहीं बैठक में पदम मुणोत धनराज कावड़िया, आशीष, अमित लोढ़ा, विनोद नाहर, जितेन्द्र पीपाड़ा सहित कई समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.