किशनगढ़ (अजमेर). दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दहशत जारी है. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये केंद्र सरकार से लेकर राज्यों की सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही हैं. इसी के चलते लॉकडाउन 5.0 जारी है. जिसमें लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये कुछ छूट दी गई है, लेकिन इस छूट का कई जगह नाजायज फायदा उठाया जा रहा है. जिसके चलते खुद की जान के साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाली जा रही है.
बता दें कि सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है कि 60 से ऊपर के बुजुर्ग और बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक है. जिसके चलते उन्हें घरों में रहने की सलाह दी गयी है. जानकारी के अनुसार इस बैठक का आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के हुआ है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त
उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को भेजकर जानकारी ली जाएगी कि बैठक किस उद्देश्य से आयोजित की गई और किस उम्र के व्यक्ति इसमें अधिक मौजूद थे. जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, बंद पड़ी किशनगढ़ की पावरलूम इंड्रस्ट्रीज के फिर से खुलने के आसार 10 जून तक बताये जा रहे हैं.