अजमेर. सिख धर्म के गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के मौके पर अजमेर में कई तरह के आयोजन हुए. सिख समुदाय की ओर से लोगों को गर्मी के मौसम में शरबत पिलाकर पुण्य कमाया गया. अजमेर के कुंदन नगर स्थित जीसी वन के बाहर सीआरपीएफ जवानों के साथ सिख धर्म के लोगों ने भीषण गर्मी में ठंडा शरबत लोगों को पिलाया. वहीं सीआरपीएफ के जवानों व सिख धर्म के लोग सड़क से गुजरने वाले लोगों को शरबत पिलाते हुए नजर आए.
सीआरपीएफ जवान जिया सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के मौके पर शहर में अनेक आयोजन हुए. इसी के तहत शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों ने आमजन को शरबत पिलाकर पुण्य कमाया है. वहीं उन्होंने बताया कि सिख समाज की ओर से इस तरह के आयोजन हमेशा किए जाते रहते हैं. इस बार भी जवानों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.