अजमेर. महावीर जयंती हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिवस चैत्र माह में शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है. हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव जिस युग में बढ़ गया, उसी युग में भगवान महावीर का जन्म हुआ.
वहीं जिले में महावीर के जुलूस में राजनीतिक रंग देखने को मिला. जी हां चुनावी मौसम में कोई भी दल हो. वह जनता को लुभाने के लिए कोई भी मौके नहीं छोड़ना चाहती. चाहे वह धार्मिक अनुष्ठान हो, शादी-विवाह हो या फिर धार्मिक जुलूस हर क्षेत्र में चुनावी रंग नजर आ ही जाते हैं.
जहां 17 अप्रैल को शहर में महावीर जयंती को लेकर जुलूस निकाला गया. वहीं यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ नया बाजार चौपड़ पर पहुंचा. जहां एक ओर कांग्रेस और दूसरी ओर भाजपा ने अपना स्वागत मंच बनाया था. दोनों ही बड़े दलों द्वारा महावीर जुलूस का भव्य रुप से स्वागत किया गया.
स्वागत सत्कार से पहले जब भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला आमने-सामने हुए. ऐसे में झुनझुनवाला ने भागीरथ चौधरी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए और गले लगते हुए नजर आए.