अजमेर. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार (Lata shinde in Khwaja Garib Nawaz Dargah) को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी लगाई. उन्होंने ख्वाजा की मजार पर चादर चढ़ाने के साथ परिवार के सदस्यों की खुशहाली और स्वास्थय लाभ के लिए दुआ मांगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे शनिवार को अजमेर पहुंची. वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की दरगाह पर आई थीं. यहां दरगाह में जियारत करने के साथ उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर परिवार के सभी सदस्यों की खुशहाली और सेहतमंदी के लिए दुआ मांगी. जियारत के बाद दरगाह में खादिमो की संस्था अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम किबरिया समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका इस्तकबाल किया.
पढ़ें. बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने ख्वाजा के दर पर लगाई हाजिरी, पेश किए अकीदत के फूल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे को ओढ़नी ओढ़ाई गई और उनके साथ आए परिवार के लोगों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट की. दरगाह के खादिम सैयद वली मोहम्मद नियाजी ने लता शिंदे और उनके साथ आए परिवार के लोगों को जियारत करवाई. जियारत के दौरान सुरक्षा के लिए दरगाह थाना पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा.