ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में टिड्डियों के दल का हमला, फसलों को किया नष्ट - अजमेर न्यूज

अजमेर के केकड़ी में मंगलवार को टिड्डी दल ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने आस पास के इलाकों में खेतों में फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों ने इन्हें भगाने के लिए कई प्रयास किए. वहीं टिड्डी हमले की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए.

ajmer news, टिड्डियों के दल का हमला, locust attack in kekriajmer news, टिड्डियों के दल का हमला, locust attack in kekri
टिड्डियों के दल का हमला
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:36 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में मंगलवार को अचानक टिड्डी दल ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने खेतों में लगी फसलों को चौपट कर दिया है. टिड्डियों के बड़े दल ने इलके पर हमला किया. टिड्डी दल ने जहां भी फसलों पर हमला किया, वहां फसलें पूरी तरह से चौपट कर दिया. वहीं इन्हें भगाने के लिए किसानों ने कई तरह के प्रयास किए.

टिड्डियों के दल का हमला

बता दें कि, टिड्डी दल ने सरवाड़ की तरफ से अजमेर रोड से केकड़ी में प्रवेश किया. आसमान में हजारों लाखों की संख्या में टिड्डियों को देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. टिड्डी दल ने अजमेर रोड पर कई खेतों में रिजके और ज्वार की फसल पर हमला किया. जिससे फसलों सहित पौधों की पत्तियां को नुकसान पहुंचाया है. खेतों में किसानों ने थाली और पीपे बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. साथ ही किसानों ने खेतों की मेड़ों पर धुंआ करके भी टिड्डी दल को भगाने के प्रयास किए गए.

ये पढ़ें: बीकानेर की पूर्व महारानी पद्माकुमारी को अंतिम विदाई, विधायक सिद्धिकुमारी ने दी मुखाग्नि

टिड्डी दल के आगमन की सूचना के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए. उपखंड अधिकारी ने सभी पटवारियों को निर्देश देकर तुरंत अपने मुख्यालय पर पहुंचने के आदेश दिए हैं. वहीं केकड़ी के बाद टिड्डियों का दल हजारों की संख्या में आसमान में उड़ता हुआ कादेड़ा की ओर मुड़ गया. साथ ही टिड्डियों ने आसपास के कई गांवों में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. टिड्डी दल के जहां भी रात में रुकेगा वहां पर सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना रहती है. इसी को चलते उपखंड प्रशासन भी सचेत हो गया है.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में मंगलवार को अचानक टिड्डी दल ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने खेतों में लगी फसलों को चौपट कर दिया है. टिड्डियों के बड़े दल ने इलके पर हमला किया. टिड्डी दल ने जहां भी फसलों पर हमला किया, वहां फसलें पूरी तरह से चौपट कर दिया. वहीं इन्हें भगाने के लिए किसानों ने कई तरह के प्रयास किए.

टिड्डियों के दल का हमला

बता दें कि, टिड्डी दल ने सरवाड़ की तरफ से अजमेर रोड से केकड़ी में प्रवेश किया. आसमान में हजारों लाखों की संख्या में टिड्डियों को देखकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. टिड्डी दल ने अजमेर रोड पर कई खेतों में रिजके और ज्वार की फसल पर हमला किया. जिससे फसलों सहित पौधों की पत्तियां को नुकसान पहुंचाया है. खेतों में किसानों ने थाली और पीपे बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया. साथ ही किसानों ने खेतों की मेड़ों पर धुंआ करके भी टिड्डी दल को भगाने के प्रयास किए गए.

ये पढ़ें: बीकानेर की पूर्व महारानी पद्माकुमारी को अंतिम विदाई, विधायक सिद्धिकुमारी ने दी मुखाग्नि

टिड्डी दल के आगमन की सूचना के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए. उपखंड अधिकारी ने सभी पटवारियों को निर्देश देकर तुरंत अपने मुख्यालय पर पहुंचने के आदेश दिए हैं. वहीं केकड़ी के बाद टिड्डियों का दल हजारों की संख्या में आसमान में उड़ता हुआ कादेड़ा की ओर मुड़ गया. साथ ही टिड्डियों ने आसपास के कई गांवों में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. टिड्डी दल के जहां भी रात में रुकेगा वहां पर सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना रहती है. इसी को चलते उपखंड प्रशासन भी सचेत हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.