भिनाय (अजमेर). कोरोना के कहर बीच ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल के आने से प्रशासन के साथ-साथ किसानों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगलियावास देवरिया, सतावड़िया, न्यारा, शेरगढ़, मसूदा और नासून से जुड़े गांवों में टिड्डी दल ने दस्तक दी है, इससे किसान परेशान हैं.
बता दें, कि पूरे क्षेत्र में टिड्डी के आने के कारण ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर पर इन्हें भगाने के जतन किए. क्षेत्र में फिर से टिड्डी दल ने धावा बोलकर ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. पड़ोसी देश पाकिस्तान के रास्ते इलाके में पहुंची भारी संख्या में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा हैं. किसानों की खड़ी फसलों के साथ-साथ टिड्डियां पशुधन के लिए उगे चाराें को भी चट कर रही हैं. ऐसे में किसानों और पशुपालकों के लिए टिड्डियां परेशानी का सबब बनी हुई हैं.
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय विधायक राकेश पारीक कृषि विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके का निरक्षण किया. इसके साथ ही विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी मदद हो सके उसे तत्काल रूप से करे. विधायक राकेश पारीक ने कहा, कि टिड्डी नियंत्रण के लिए फिलहाल वाहनों की उपलब्धता कम है, लेकिन विस्तृत परिक्षेत्र को देखते हुए इनकी संख्या को और अधिक बढ़ाए जाने की जरूरत है.
पढ़ेंः जोधपुर में नम आंखों से दी गई शहीद राजेश विश्नोई को अंतिम विदाई, सीएम गहलोत ने किया शहादत को नमन
उन्होंने किसानों को बताया, कि सरकार की ओर से कीटनाशकों की नि:शुल्क उपलब्धता है और स्प्रे कार्य में प्रयुक्त होने वाले ट्रैक्टरों के ईंधन के लिए सरकार की ओर से समुचित धनराशि की व्यवस्था है.ऐसे में ग्रामीणों और किसानों को सरकारी प्रयासों में और अधिक सहभागिता निभाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने जिलेभर के किसानों से कहा है, कि वे किसी भी प्रकार की चिन्ता न करें सरकार पूरी तरह अलर्ट है.