ETV Bharat / state

गरीब नवाज की दरगाह पर कुल की रस्म में उमड़ा जायरीनों का सैलाब.. अजमेर शरीफ लबालब - उर्स

अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वें उर्स में बुधवार को कुल की रस्म अदा की गई जिसके बाद इसका अनौपचारिक रूप से समापन हो गया.

गरीब नवाज का उर्स
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:35 AM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 807 वां उर्स धुमधाम से मनाया जा रहा हैं. बुधवार को बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार कुल की रस्म अदा की गई. केवड़े और गुलाब जल से यह रस्म निभाई गई. और इसी के साथ गरीब नवाज के उर्स का अनौपचारिक रूप से समापन हो गया.

गरीब नवाज के 807 वर्ष में बुधवार रात को कुल की रस्म अदा की गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी, जिसमें लाखों लोग इस नमाज में शामिल होंगे.

कुल की रस्म के बाद हालांकि हजारों जायरीन लौटना शुरू कर देते हैं और बड़ी तादाद में जायरीन अभी बड़े कुल की रस्म में शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ में रूके हुए हैं.

गरीब नवाज का उर्स

रस्म अदायगी के समय दरगाह शरीफ जायरीनो से लबालब भरी हुई थी. यह मंजर है ख्वाजा गरीब नवाज का जहां छोटे कुल की रस्म का अदा किया जा रहा था. ख्वाजा के दीवाने गुलाब जल से दरगाह शरीफ में आस्ताना शरीफ के चारों और बनी दीवारों को धोते हुए नजर आ रहे थे. यह सिलसिला देर रात तक इसी प्रकार से चलता रहा.

गुरुवार सुबह कुल की रस्म के लिए सुबह 9:00 बजे आस्ताना शरीफ आम जायरीनो के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान खादिम समुदाय के लोग मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अदा करेंगे. जायरीनो की ओर से सुबह दरगाह के विभिन्न स्थानों की धुलाई गुलाब जल से की जाएगी.

गुलाब जल और केवड़े से कुल के छोटे देने का सिलसिला बुधवार रात से ही शुरू हो चुका है जो गुरुवार दिन तक इसी प्रकार से चलता रहेगा.

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 807 वां उर्स धुमधाम से मनाया जा रहा हैं. बुधवार को बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार कुल की रस्म अदा की गई. केवड़े और गुलाब जल से यह रस्म निभाई गई. और इसी के साथ गरीब नवाज के उर्स का अनौपचारिक रूप से समापन हो गया.

गरीब नवाज के 807 वर्ष में बुधवार रात को कुल की रस्म अदा की गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी, जिसमें लाखों लोग इस नमाज में शामिल होंगे.

कुल की रस्म के बाद हालांकि हजारों जायरीन लौटना शुरू कर देते हैं और बड़ी तादाद में जायरीन अभी बड़े कुल की रस्म में शामिल होने के लिए अजमेर शरीफ में रूके हुए हैं.

गरीब नवाज का उर्स

रस्म अदायगी के समय दरगाह शरीफ जायरीनो से लबालब भरी हुई थी. यह मंजर है ख्वाजा गरीब नवाज का जहां छोटे कुल की रस्म का अदा किया जा रहा था. ख्वाजा के दीवाने गुलाब जल से दरगाह शरीफ में आस्ताना शरीफ के चारों और बनी दीवारों को धोते हुए नजर आ रहे थे. यह सिलसिला देर रात तक इसी प्रकार से चलता रहा.

गुरुवार सुबह कुल की रस्म के लिए सुबह 9:00 बजे आस्ताना शरीफ आम जायरीनो के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान खादिम समुदाय के लोग मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अदा करेंगे. जायरीनो की ओर से सुबह दरगाह के विभिन्न स्थानों की धुलाई गुलाब जल से की जाएगी.

गुलाब जल और केवड़े से कुल के छोटे देने का सिलसिला बुधवार रात से ही शुरू हो चुका है जो गुरुवार दिन तक इसी प्रकार से चलता रहेगा.

Intro:अजमेर -सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हुई कुल की रस्म अदा

अजमेर दरगाह में बरसों पुरानी है कुल की परंपरा केवड़े और गुलाब जल से होती है धुलाई कुल की रस्म के साथ ही गरीब नवाज उर्स का हुआ अनौपचारिक रूप से संपन्न !

गरीब नवाज के 807 वर्ष में बुधवार रात को कुल की रस्म अदा की गई है शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी जिसमें लाखों लोग इस नमाज में शामिल होंगे !


Body:छोटे कुल की रस्म के बाद हालांकि हजारों जायरीन लौटा शुरू कर देते हैं और इनमें से लगभग काफी जायरीन अभी बड़े कुल की रस्म में शामिल होने के लिए काफी तादाद में जायरीन अजमेर शरीफ में रुके हुए हैं !

कुल की रस्म अदा मैं दरगाह शरीफ जायरीनो से लबालब भरी हुई है यह मंजर है ख्वाजा गरीब नवाज का जहां छोटे कुल की रस्म का अदा किया जा रहा है ख्वाजा के दीवाने गुलाब जल से दरगाह शरीफ में आस्ताना शरीफ के चारों और बनी दीवारों को धोते हुए नजर आ रहे हैं यह सिलसिला देर रात तक इसी प्रकार से चलता रहेगा !


Conclusion:गुरुवार सुबह कुल की रस्म के लिए सुबह 9:00 बजे आस्ताना शरीफ आम जायरीनो के लिए बंद कर दिया जाएगा ! इस दौरान खादिम समुदाय के लोग मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अदा करेंगे जायरीनो द्वारा सुबह दरगाह के विभिन्न स्थानों की धुलाई गुलाब जल से की जाएगी !

गुलाब जल और केवड़े से कुल के छोटे देने का सिलसिला बुधवार रात से ही शुरू हो चुका है जो गुरुवार दिन तक इसी प्रकार से चलता रहेगा !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.