अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने छात्र का अपहरण करने से पहले उसके साथ मारपीट भी की. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वा लिया है.
अजमेर के आदर्श नगर क्षेत्र में इंजीनियरिंग के छात्र रक्षित के अपरहण से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्र 1 महीने पहले ही क्षेत्र में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक युवती से वह प्रेम कर बैठा. जब इस मामले का पता युवती के जीजा को चला तो उसने रक्षित को घर से बुलाकर मारपीट की.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल मारपीट की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. इस पर सुनील ने अपने साथी के साथ रक्षित को जबरन कार में बैठा लिया. कार में रक्षित का अपहरण कर सुनील ने उसे डराने धमकाने के साथ उसके साथ मारपीट भी की.
अपहरणकर्ता सुनील के चंगुल से रक्षित को पुलिस ने छुड़वा लिया है. वहीं सुनील को गिरफ्तार कर कार भी बरामद कर ली गई है. आदर्श नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रक्षित महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है. वहीं रक्षित का अपहरण करने वाला सुनील भी महेंद्रगढ़ का ही निवासी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.