केकड़ी (अजमेर). सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्षेत्र अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से हो रहा है. अवैध बजरी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जिले की केकड़ी थाना पुलिस ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
केकड़ी पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर को रुकवाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से दस्तावेज भी मांगे. दस्तावेज मांगने पर चालकों ने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग को भी दे दी है.
ये भी पढ़ें: मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है
वहीं पुलिस दोनाें ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने लेकर आई है. अब खनिज विभाग की ट्रैक्टर मालिकों से नियमानुसार जुर्माना राशि वसूलेगा. बता दें केकड़ी क्षेत्र के धून्धरी, मीणों का नयागांल, मेहरुकलां सहित कई जगह पर बजरी का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है.