अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं के प्रदेश में प्रचार के लिए होने वाले दौरों के कार्यक्रम तय हो गए हैं. इसी को लेकर संगठन से जुड़े नेता कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं. शनिवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने किशनगढ़ में नमो एप कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में शिरकत की.
किशनगढ़ में नमो एप से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि नमो एप के जरिए पार्टी की नीतियों का विस्तार हो रहा है. जनता तक पहुंचने के लिए यह एप उपयोगी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है. ऐसे में नमो एप बीजेपी का महत्वपूर्ण टूल बन चुका है. किसी भी अन्य पार्टी ने नमो एप जैसा टूल तैयार नहीं किया है.
जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद सेना के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने मंजूरी नहीं दी थी. अब पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए तो सेना ने पीएम से स्वीकृति मांगी. तो प्रधानमंत्री ने उनको पूरी छूट दे दी. इसलिए लोगों को लगता है कि देश मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है.
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच बनाई थी. बीजेपी इस बार नमो एप के जरिए जनता से जुड़ने की कवायद कर रही है. हालांकि इस एप से पार्टी को कितना फायदा मिलता है ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा.