ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी तक - interview letters uploaded for sub inspector exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 के अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किए (interview dates of sub inspector exam) जाएंगे. आयोग ने 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है.

interview dates of sub inspector exam 2021 declared, to be held from Jan 23 to Feb 2
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी तक
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 11:08 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल रहे अभ्यर्थियों साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा के उपरांत आयोग ने 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल किया था. आयोग के अनुसार 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक साक्षात्कार का कार्यक्रम (interview dates of sub inspector exam) है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि कुल 860 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी 2023 से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत 11 अप्रैल, 2022 महानिदेशक एवं महा निरीक्षक पुलिस की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के उपरांत 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 23 जनवरी से 2 फरवरी तक साक्षात्कार का कार्यक्रम अनुमोदन किया गया है. इसके अनुसार ही साक्षात्कार आयोजित होंगे. अभ्यर्थी के लिए साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड किया गया है.

पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थी 27 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधन

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल रहे अभ्यर्थियों साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा के उपरांत आयोग ने 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल किया था. आयोग के अनुसार 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक साक्षात्कार का कार्यक्रम (interview dates of sub inspector exam) है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि कुल 860 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी 2023 से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत 11 अप्रैल, 2022 महानिदेशक एवं महा निरीक्षक पुलिस की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के उपरांत 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 23 जनवरी से 2 फरवरी तक साक्षात्कार का कार्यक्रम अनुमोदन किया गया है. इसके अनुसार ही साक्षात्कार आयोजित होंगे. अभ्यर्थी के लिए साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड किया गया है.

पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थी 27 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधन

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.