ETV Bharat / state

International Gurjar day: दो धड़ों में बटा गुर्जर समाज, पायलट-गहलोत गुट समर्थकों ने निकाली अलग-अलग दिन वाहन रैली - Gurjar samaj seen divided in Ajmer

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर अजमेर में समाज ने वाहन रैली निकाली. पहले 23 अगस्त को सचिन पायलट समर्थकों ने वाहन रैली निकाली. जबकि 24 अगस्त को अशोक गहलोत समर्थकों ने वाहन रैली निकाली. इससे समाज में दो धड़े साफ नजर आए.

International Gurjar day 2023, Gurjar samaj seen divided in Ajmer
International Gurjar day : अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर दूसरे दिन भी वाहन रैली, दो धड़ों में बटा नजर आया समाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:56 PM IST

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर निकाली वाहन रैली...

अजमेर. गुर्जर समाज के लोग 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके पर गुर्जर समाज के लोगों ने विशाल वाहन रैली निकाली. खास बात यह कि गुर्जर समाज का एक गुट 23 अगस्त को ही अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाल चुका है. ऐसे में गुर्जर समाज में दो धड़े साफ नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 23 अगस्त को निकाली गई रैली में सचिन पायलट के समर्थक नजर आए, तो 24 अगस्त को गुर्जर गौरव दिवस के रूप में निकाली गई वाहन रैली के आयोजन समिति में गहलोत गुट के लोग दिखाई दिए.

खास बात यह भी है कि आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में विजयनगर कस्बे में किसान सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. अजमेर में गुर्जर समाज के लोगों ने गुरुवार 24 अगस्त को विशाल वाहन रैली निकालकर समाज की एकता को प्रदर्शित किया. रामगंज क्षेत्र में उबड़ा का देवड़ा मंदिर से वाहन रैली निकाली गई. रामगंज, जीसीए चौराहा, स्टेशन रोड, गांधी भवन होते हुए कचहरी रोड, अग्रसेन चौराहा, सावित्री स्कूल चौराहा, आनासागर लिंक रोड होते हुए क्रिश्चियन गंज स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची.

पढ़ें: Gurjar Ekta Mahakumbh : जयपुर में 18 जून से शुरू होगा महाकुंभ, सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने सहित रखेंगे ये मांग

रैली में शामिल लोगों ने भगवान देवनारायण के दर्शन किए. इस रैली के आयोजन समिति में शामिल कांग्रेस नेता सौरभ बजाड़ गहलोत गुट से आते हैं. बजाड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर अब तक की सबसे बड़ी विशाल वाहन रैली निकल रही है. उन्होंने बताया कि अजमेर जिले से ही नहीं बल्कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से भी अजमेर आकर लोग समाज की रैली में शामिल हुए हैं.

पढ़ें: गुर्जर समाज ने भरी हुंकार, विजय बैंसला बोले- सरकार नहीं मानी तो फिर बैठेंगे सड़क और पटरी पर

दो गुटों में बंटा गुर्जर समाज: 23 और 24 अगस्त को भी गुर्जर समाज के लोगों ने वाहन रैली निकाली. दोनों ही गुट सामाजिक एकता की बात तो कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग रैली निकाल कर यह बात सिद्ध नहीं हो रही है. 23 अगस्त को निकल गई रैली के आयोजकों में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थक थे. जबकि 24 अगस्त की वाहन रैली के आयोजकों में गहलोत गुट के लोग शामिल थे. गुर्जर महासभा के प्रवक्ता भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि 23 अगस्त को निकाली गई वाहन रैली में गुर्जर समाज के पंच पटेल, संत और युवा शामिल हुए है.

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर निकाली वाहन रैली...

अजमेर. गुर्जर समाज के लोग 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके पर गुर्जर समाज के लोगों ने विशाल वाहन रैली निकाली. खास बात यह कि गुर्जर समाज का एक गुट 23 अगस्त को ही अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाल चुका है. ऐसे में गुर्जर समाज में दो धड़े साफ नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 23 अगस्त को निकाली गई रैली में सचिन पायलट के समर्थक नजर आए, तो 24 अगस्त को गुर्जर गौरव दिवस के रूप में निकाली गई वाहन रैली के आयोजन समिति में गहलोत गुट के लोग दिखाई दिए.

खास बात यह भी है कि आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में विजयनगर कस्बे में किसान सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. अजमेर में गुर्जर समाज के लोगों ने गुरुवार 24 अगस्त को विशाल वाहन रैली निकालकर समाज की एकता को प्रदर्शित किया. रामगंज क्षेत्र में उबड़ा का देवड़ा मंदिर से वाहन रैली निकाली गई. रामगंज, जीसीए चौराहा, स्टेशन रोड, गांधी भवन होते हुए कचहरी रोड, अग्रसेन चौराहा, सावित्री स्कूल चौराहा, आनासागर लिंक रोड होते हुए क्रिश्चियन गंज स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची.

पढ़ें: Gurjar Ekta Mahakumbh : जयपुर में 18 जून से शुरू होगा महाकुंभ, सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने सहित रखेंगे ये मांग

रैली में शामिल लोगों ने भगवान देवनारायण के दर्शन किए. इस रैली के आयोजन समिति में शामिल कांग्रेस नेता सौरभ बजाड़ गहलोत गुट से आते हैं. बजाड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर अब तक की सबसे बड़ी विशाल वाहन रैली निकल रही है. उन्होंने बताया कि अजमेर जिले से ही नहीं बल्कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से भी अजमेर आकर लोग समाज की रैली में शामिल हुए हैं.

पढ़ें: गुर्जर समाज ने भरी हुंकार, विजय बैंसला बोले- सरकार नहीं मानी तो फिर बैठेंगे सड़क और पटरी पर

दो गुटों में बंटा गुर्जर समाज: 23 और 24 अगस्त को भी गुर्जर समाज के लोगों ने वाहन रैली निकाली. दोनों ही गुट सामाजिक एकता की बात तो कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग रैली निकाल कर यह बात सिद्ध नहीं हो रही है. 23 अगस्त को निकल गई रैली के आयोजकों में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थक थे. जबकि 24 अगस्त की वाहन रैली के आयोजकों में गहलोत गुट के लोग शामिल थे. गुर्जर महासभा के प्रवक्ता भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि 23 अगस्त को निकाली गई वाहन रैली में गुर्जर समाज के पंच पटेल, संत और युवा शामिल हुए है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.