केकड़ी (अजमेर). राज्य सरकार की ओर से केकड़ी में सोमवार को नवस्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित थे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में नवीन प्रवेश की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की.
इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजपूरोहित ने कहा कि राज्य सरकार की यह अनूठी पहल है. सरकार की इस योजना से अब गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम में निशुल्क पढ़ाई कर सकेगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति आएगी. वहीं, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्टः सोमवती अमावस्या पर नहीं लगे कल्पवृक्ष के मेले...
इसके बाद उपखंड अधिकारी और अन्य अतिथियों की ओर से विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया. इसके अंत में प्रधानाचार्य सोनू सोनी ने सभी का आभार जताया. नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षाधिकारी द्वितीय अशोक जेतवाल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान सत्र में कक्षा एक से लेकर 8 तक अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा.
इसके लिए प्रवेश फाॅर्म सोमवार से 30 जूलाई तक सुबह 8 बजे से लेकर 1 बजे तक लिए जाएंगे. वहीं, प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची 31 जूलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी. वहीं, इसकी लॉटरी 2 अगस्त को निकाली जाएगी और सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 4 अगस्त को चस्पा की जाएगी.