अजमेर. जिले में 47 दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. बैठक में 123 शिक्षकों के स्थायीकरण के मामले पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया. इसके अलावा बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
जिला परिषद में सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में शिक्षकों के स्थायीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. जिन शिक्षकों की दस्तावेजों की पड़ताल पूरी हो चुकी. ऐसे 123 शिक्षकों के स्थायीकरण को लेकर बैठक में अनुमोदन पारित किया गया. जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने बताया कि शेष शिक्षकों के दस्तावेजों की पड़ताल के बाद अगली बैठक में उन्हें भी स्थायीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक एक हजार शिक्षकों का स्थायीकरण किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें. 10 हजार करोड़ देने के बाद भी राजनीति की भेंट चढ़ गई जल जीवन मिशन योजनाः राठौड़
बता दें कि प्रदेश के बाहर के निवासी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद उनके स्थायीकरण के प्रस्ताव पर आगामी बैठक में लिया जाएगा. बैठक में कोविड हेल्थ सहायक भर्ती और शिक्षकों परिवेदनाओं पर चर्चा हुई. सुशील कंवर ने बातचीत में ग्रामीण जनता से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नही है बल्कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी वैक्सीन की दो डोज लगवा ली है और वे पूरी तरह से स्वस्थ है.
जिला स्थापना समिति की बैठक में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, जिला परिषद सीईओ गौरव सैनी, एसीईओ मुरालीलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आंजना शुभम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.