अजमेर. जिले में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक से 42 हजार रुपए की ठगी हुई है. जानकारी के मुताबिक मामला रामगंज थाना इलाके के अजय नगर का है. जहां का निवासी युवक सागर कुमार आनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. सागर अजमेर में एमआर की जॉब करता है. वह किसी काम से मसूदा गया हुआ था.
ऐसे में सागर ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें उसकी आखिरी किस्त बाकी होने की बात कही गई. साथ ही अंजान व्यक्ति ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड को किसी कारणवश ब्लॉक कर दिया गया है. वे अनब्लॉक करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के ऊपर लिखे 12 अंकों की संख्या को बताएं, जिससे की कार्ड को फिर से चालू किया जा सके.
सागर ने बताया कि जैसे ही उसने कार्ड नंबर बताया. तुरंत उसके खाते से 42 हजार रुपए निकलने का मैसज आ गया. जानकारी के लिए बता दें कि एक्सिस बैंक द्वारा बने हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट 45 हजार रुपए थी, जिसमें से 42 हजार निकाल लिए गए. घटना के तुरंत बाद युवक ने रामगंज थाने में ठगी की वारदात होने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर नंबर की जांच कर रही है.