अजमेर. कहा जाता है कि सीखा गया हुनर, कभी जाया नहीं जाता. बल्कि इसके माध्यम से विकास के साथ स्वरोजगार को भी बढ़ाया जा सकता है. अजमेर की युवा शक्ति को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना केंद्र सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया.
इस दौरान जिला उद्योग केंद्र रोजगार विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वधान में आयोजित सेमिनार में युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई. साथ ही रोजगार विभाग की ओर से विभिन्न निजी कंपनियों ने आईटीआई कर रहे विद्यार्थियों का पंजीयन भी नौकरी के लिए किया. ये निजी कंपनियां विद्यार्थियों को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगी.
आयोजन में खास बात यह रही कि लड़कियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से अजमेर में माकुपुरा निवासी मीनाक्षी को अजमेर युवा कौशल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. मीनाक्षी खुद आईटीआई की छात्रा रही हैं. उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा को लेकर लड़कियों में रुचि तो है. लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से वे तकनीकी शिक्षा से नहीं जुड़ पाती हैं. ऐसे में वे उन युवाओं और युवतियों का सहयोग करेंगी, जो तकनीकी शिक्षा से जुड़ना चाहती हैं. साथ ही तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को जागरूक भी करेंगी.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से अजमेर के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया है. साथ ही युवाओं को नौकरी के लिए प्राइवेट कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए. यहां प्राइवेट कंपनियां योग्यता के अनुसार उनका पंजीयन कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कंपनियां आईटीआई विद्यार्थियों को ही नौकरी देने में दिलचस्पी दिखा रही हैं.
बता दें कि युवाओं में तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेमीनार में युवाओं ने काफी दिलचस्पी दिखाई. इसमें सरकार की कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण कर रहे युवा भी शामिल हुए. लेकिन नौकरी के लिए निजी कंपनियां आईटीआई के विद्यार्थियों में ही दिलचस्पी दिखाती नजर आईं.