ETV Bharat / state

अजमेर: धूमधाम से मनाया हजरत रामदत्त मिश्रा ओवैसी का सालाना उर्स - राजस्थान न्यूज

हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स में 7वां भंडारा डूमाड़ा रोड दौराई स्थित उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम में दरगाह पर श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. उर्स प्रातः 6 बजे मजार पर गुस्ल के साथ शुरू हुआ. जहां प्रात 7 बजे सुमिरन ध्यान सुबह 11 बजे मिलाद शरीफ कुरान खानी की रस्म को अदा किया गया.

Hazrat Ramdutt Mishra Owais Urs, उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम अजमेर
हजरत रामदत्त मिश्रा ओवैसी का सालाना उर्स
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 5:36 PM IST

अजमेर. सूफी संत हजरत बाबा हर प्रसाद मिश्रा उवैसी के गद्दीनशीन हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स में 7वां भंडारा डूमाड़ा रोड़ दौराई स्थित उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम में दरगाह पर श्रद्धा के साथ में संपन्न हुआ. इस दौरान देशभर के अकीदत मंदो ने हाजिरी लगाई और उनकी ओर से चादर और फूल अदा किए गए.

हजरत रामदत्त मिश्रा ओवैसी का सालाना उर्स

उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स प्रातः 6 बजे मजार पर गुस्ल के साथ शुरू हुआ. जहां प्रात 7 बजे सुमिरन ध्यान सुबह 11 बजे मिलाद शरीफ कुरान खानी की रस्म को अदा किया गया. इसके बाद अकीदतमंदों ने अपनी मन्नतें मुरादे पूरी होने पर ढोल ताशों के साथ जुलूस के रूप में चादर पेश कर शुकराना अदा किया.

पढ़ें- जयपुरः विराटनगर में दिव्यांग शिविर का आयोजन, 91 नि:शक्तजन लाभान्वित

जुलूस के आगे-आगे शाही कव्वालों ने कलाम पेश किया. जहां उन्होंने बताया कि देर रात्रि में महफिलों का दौर जारी रहा. जिसमें जयपुर, कोटा और अजमेर के शाही कव्वालों ने हुजूर की शान में कई कलाम पेश किया कव्वाली का दौर सुबह तक जारी रहा. इसकी सदारत गुरु मुनेंद्र दत्त मिश्रा ओवैसी की ओर से की गई. जहां मध्यरात्रि बाद रंग और सलाम पेश किया गया. इसके बाद कुल की रस्म के बाद प्रसाद वितरण के बाद उर्स का समापन हुआ.

अजमेर. सूफी संत हजरत बाबा हर प्रसाद मिश्रा उवैसी के गद्दीनशीन हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स में 7वां भंडारा डूमाड़ा रोड़ दौराई स्थित उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम में दरगाह पर श्रद्धा के साथ में संपन्न हुआ. इस दौरान देशभर के अकीदत मंदो ने हाजिरी लगाई और उनकी ओर से चादर और फूल अदा किए गए.

हजरत रामदत्त मिश्रा ओवैसी का सालाना उर्स

उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स प्रातः 6 बजे मजार पर गुस्ल के साथ शुरू हुआ. जहां प्रात 7 बजे सुमिरन ध्यान सुबह 11 बजे मिलाद शरीफ कुरान खानी की रस्म को अदा किया गया. इसके बाद अकीदतमंदों ने अपनी मन्नतें मुरादे पूरी होने पर ढोल ताशों के साथ जुलूस के रूप में चादर पेश कर शुकराना अदा किया.

पढ़ें- जयपुरः विराटनगर में दिव्यांग शिविर का आयोजन, 91 नि:शक्तजन लाभान्वित

जुलूस के आगे-आगे शाही कव्वालों ने कलाम पेश किया. जहां उन्होंने बताया कि देर रात्रि में महफिलों का दौर जारी रहा. जिसमें जयपुर, कोटा और अजमेर के शाही कव्वालों ने हुजूर की शान में कई कलाम पेश किया कव्वाली का दौर सुबह तक जारी रहा. इसकी सदारत गुरु मुनेंद्र दत्त मिश्रा ओवैसी की ओर से की गई. जहां मध्यरात्रि बाद रंग और सलाम पेश किया गया. इसके बाद कुल की रस्म के बाद प्रसाद वितरण के बाद उर्स का समापन हुआ.

Intro:अजमेर/ सूफी संत हजरत बाबा हर प्रसाद मिश्रा उवैसी के गद्दीनशीन हजरत रामदत्त मिश्रा ओवैसी का सालाना उर्स में सातवां भंडारा डुमाड़ा रोड दौराई स्थित उवेशिया रूहानी सत्संग आश्रम में दरगाह पर श्रद्धा के साथ में संपन्न हुआ इस दौरान देशभर के अकीदत मंदो ने हाजिरी लगाई और उनकी ओर से चादर व शुकराने के फूल अदा किए गए



उवेशिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स प्रातः 6 बजे मजार पर ग़ुस्ल के साथ शुरू हुआ जहां प्रात 7 बजे सुमिरन ध्यान सुबह 11 बजे मिलाद शरीफ कुरान खानी की रस्म को अदा किया गया इसके बाद अकीदत मंदो ने अपनी मन्नतें मुरादे पूरी होने पर ढोल ताशों के साथ जुलूस के रूप में चादर पेश कर शुकराना अदा किया



जुलूस के आगे-आगे शाही कव्वालों ने कलाम पेश किया जहां उन्होंने बताया कि देर रात्रि में महफिलों का दौर जारी रहा जिसमें जयपुर, कोटा व अजमेर के शाही कव्वालों ने हुजूर की शान में कई कलाम पेश किया कव्वाली का दौर सुबह तक जारी रहा इसकी सदारत गुरु मुनेंद्र दत्त मिश्रा ओवैसी द्वारा की गई जहां मध्यरात्रि बाद रंग व सलाम पेश किया गया इसके बाद कुल की रस्म के बाद प्रसाद वितरण के बाद उर्स का समापन हुआ

बाईट-मुनेंद्र दत्त मिश्रा-गड्डी नशीन

बाईट-निर्मल बाबा




Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.